Train Speed Increased from 70 to 110 km h on Munger-Jamalpur Route मुंगेर-जमालपुर रेलखंड पर 110 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTrain Speed Increased from 70 to 110 km h on Munger-Jamalpur Route

मुंगेर-जमालपुर रेलखंड पर 110 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

मुंगेर-जमालपुर रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड शुक्रवार से 70 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ा दी गई है। यात्रियों ने इससे प्रसन्नता व्यक्त की है, लेकिन यह भी कहा कि यदि ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए तो और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 17 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
मुंगेर-जमालपुर रेलखंड पर 110 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

मुंगेर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर-जमालपुर रेलखंड शुक्रवार से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी गई। ट्रेनों की स्पीड 70 से बढ़कर 110 कर दी गई है। पहली ट्रेन जमालपुर-मानसी ट्रेन 110 के स्पीड से जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर चली। मुंगेर स्टेशन प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे से जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड 70 से बढ़ाकर 110 कर दी गई। मुंगेर-रतनपुर के बीच भी अब ट्रेन 110 की स्पीड से चलने लगी है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाए जाने से यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही यह भी कहा कि स्पीड बढ़ाने के साथ ट्रेनों की संख्या भी बढ़ई जाती तो यात्रियों को फायदा होता।

यात्रियों ने कहा कि जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद मुंगेर ऑटो से आना होता है, जिसमें कम से कम 30 से 40 मिनट समय लगता है। ट्रेनों का स्पीड बढ़ाए जाने से मुंगेर आने में सात मिनट ही लगेगा। यह तभी संभव है जब समय पर ट्रेन मिले। जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर एक ही पैंसजर ट्रेन तिलरथ एवं मानसी के लिए चल रही है। ट्रेन की संख्या बढ़ायी जाती तो यात्रियों को फायदा होता। यात्रियों ने कहा कि मुंगेर स्टेशन चालू हुए 9 साल हो गये, लेकिन अबतक न तो लोकल ट्रेन की संख्या बढ़ाई गई और न ही पटना एवं दिल्ली के लिए एक भी ट्रेन दी गई है। मुंगेर के यात्री आज भी पटना या लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन पकड़ने जमालपुर स्टेशन ही जाते हैं। बोले यात्री : मुंगेर-जमालपुर रेलखंड पर ट्रेनों का स्पीड 70 से 110 किया जाना अच्छी बात है। इसका फायदा यात्रियों को तब मिलता जब ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाती। जमालपुर से मानसी एवं खगड़िया के लिए एक ही लोकल ट्रेन है। ट्रेन के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। हीरा कुमार सिंह ----- मुंगेर स्टेशन चालू हुए 9 साल हो गये लेकिन आज भी ट्रेनों की संख्या कम है। कोलकाता, पटना, दिल्ली के लिए मुंगेर से एक भी ट्रेन नहीं है। स्पीड बढ़ाए जाने का फायदा तब होता जब ट्रेन की संख्या भी बढ़ाई जाती। मुंगेर स्टेशन से अधिकतर मालगाड़ियों का ही परिचालन किया जा रहा है। वसंत कुमार ---- मुंगेर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। जमालपुर-मुंगेर के बीच के अलावा तिलरथ एवं मानसी तक 110 की स्पीड से ट्रेन चलायी जाती तो यात्रियों के समय में बचत होता। मो. शमशेर ---- मुंगेर से जमालपुर पहुंचने में ट्रेन को पहले करीब 15 मिनट लगता था, अब स्पीड बढ़ने से सात से आठ मिनट लगेगा। इससे यात्रियों के समय में बचत होगी। स्पीड बढ़ाए जाने के साथ ट्रेनों की भी संख्या बढ़ाई जाती तो बेहतर होता। विनोद कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।