rail Passengers upset due to delay trains seat waiting UP Bihar delhi routes more problem ट्रेनों की लेटलतीफी-सीट वेटिंग से यात्री परेशान, घंटों की देरी से पहुंची स्टेशन, UP-बिहार समेत इन रूटों पर ज्यादा दिक्कत, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़rail Passengers upset due to delay trains seat waiting UP Bihar delhi routes more problem

ट्रेनों की लेटलतीफी-सीट वेटिंग से यात्री परेशान, घंटों की देरी से पहुंची स्टेशन, UP-बिहार समेत इन रूटों पर ज्यादा दिक्कत

आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से सहरसा, स्पेशल गरीब रथ एक्सप्रेस और अजमेर से जम्मूतवी, पूजा सुपरफास्ट 15 घंटे, जयनगर से अमृतसर, स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से स्टेशन पहुंची।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 17 May 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों की लेटलतीफी-सीट वेटिंग से यात्री परेशान, घंटों की देरी से पहुंची स्टेशन, UP-बिहार समेत इन रूटों पर ज्यादा दिक्कत

रेल मुसाफिरों के लिए रेल का सफर काफी मुसीबत भरा रहा। क्योंकि ज्यादातर ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट होकर स्टेशन पहुंची। जिसके चलते यात्रियों को प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। यूपी के मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, बरेली, नजीबाबाद, आदि शहरों सहित बिहार के कई स्टेशनों सहित दिल्ली-पंजाब और जम्मू के रूटों पर ट्रेनें लेट चल रहीं हैं।

रेल यात्री अमरिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, मौहम्मद शहजाद, रामदुलारे आदि यात्रियों ने बताया कि आजकल गाड़ियां काफी देरी से चल रही हैं। ऊपर से सभी ट्रेनों में बहुत भीड़ रहती है। राजीव शर्मा, विक्रम अग्रवाल, रवि सैनी ने बताया कि जिन लोगों को परिवार के साथ यात्रा करनी है, वे घंटों इंतजार करने के बाद भी कई बार ज्यादा भीड़ होने के कारण ट्रेन में सवार नहीं हो पाते हैं।

आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से सहरसा, स्पेशल गरीब रथ एक्सप्रेस और अजमेर से जम्मूतवी, पूजा सुपरफास्ट 15 घंटे, जयनगर से अमृतसर, स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से स्टेशन पहुंची। जबकि गुवाहाटी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, स्पेशल समर एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से पहुंची। जिससे मुसाफिर परेशान रहे।

सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद, आदित्य गुप्ता कहते हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से बहुत आवश्यक होने पर ही ट्रेनों को कहीं रोका जाता है। सभी ट्रेनों की लोकेशन ऑनलाइन उपलब्ध रहती है। बताया कि कौन सी ट्रेन इस समय कहां है? और लगभग कितनी देरी से किस स्टेशन पर लगभग कितने बजे पहुंचेगी यह चेक करने के बाद ही मुसाफिर स्टेशन पहुंचे तो बेहतर होगा। कहना था कि रेलवे विभाग की ओर से रेल यात्रियों को समय-समय पर अपडेट दिया जाता है।

यह ट्रेनों हो रहीं लेट

कटिहार से अमृतसर, आम्रपाली एक्सप्रेस, गुवाहाटी से जम्मूतवी, लोहित एक्सप्रेस,आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से अयोध्या कैंट, स्पेशल समर एक्सप्रेस, अमृतसर से हरिद्वार, हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस, जम्मूतवी से भागलपुर, भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, वाराणसी से बठिंडा, स्पेशल समर एक्सप्रेस, चरलापल्ली से देहरादून, स्पेशल समर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें लेट हो रहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।