Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Public holiday on 15 March for hill Holi in Uttarakhand government offices schools and colleges will remain closed

उत्तराखंड में पर्वतीय होली 15 मार्च को सर्वजनिक अवकाश, सरकारी दफ्तरों, स्कूलों-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी

  • उत्तराखंड के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थान, 15 मार्च को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 07:04 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में पर्वतीय होली 15 मार्च को सर्वजनिक अवकाश, सरकारी दफ्तरों, स्कूलों-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी

उत्तराखंड में 15 मार्च शनिवार को भी होली की छुट्टी रहेगी। पर्वतीय होली के उपलक्ष्य में यह निर्णय किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश।जारी कर दिया।

इसके तहत उत्तराखंड के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थान, 15 मार्च को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

यह अवकाश बैंकों, कोषागारों एवं उप कोषागारों पर लागू नहीं होगा। सार्वजनिक अवकाश से उत्तराखंड के लोगों को पारंपरिक पर्वतीय होली के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अवसर प्राप्त होगा।

15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश और 16 मार्च को रविवार होने की वजह से होली के मौके पर अपने घर गए लोगों को अपने परिजनों के साथ समय गुजारने का अतिरिक्त समय मिलेगा।

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में 16 तक ओपीडी बंद

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों, बेस अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में 15 से 16 मार्च तक ओपीडी बंद रहेगी। जिन अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं की सुविधा है वहां इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।

सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि होली पर अवकाश होने के बाद भी डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि जिला अस्पताल में बेडों को रिजर्व रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में गंभीर मरीजों को आसानी से भर्ती किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।