Elon musk blackmail by russian spy agents his sex and drugs addiction एलन मस्क पर मंडराया रूस का 'काला साया', सेक्स और ड्रग्स की कमजोरी का फायदा उठाकर ब्लैकमेल, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon musk blackmail by russian spy agents his sex and drugs addiction

एलन मस्क पर मंडराया रूस का 'काला साया', सेक्स और ड्रग्स की कमजोरी का फायदा उठाकर ब्लैकमेल

एलन मस्क को लेकर एफबीआई के पूर्व एजेंट ने सनसनसीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि रूस की खुफिया एजेंसी ने मस्क को ब्लैकमेल करने के लिए उनकी सेक्स और ड्रग्स की आदतों का सहारा लिया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क पर मंडराया रूस का 'काला साया', सेक्स और ड्रग्स की कमजोरी का फायदा उठाकर ब्लैकमेल

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में एक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार एलन मस्क की जिंदगी में रूस की खुफिया एजेंसी की घुसपैठ की रिपोर्ट सामने आई है। पूर्व FBI एजेंट ने दावा किया है कि रूसी खुफिया एजेंसियां मस्क की सेक्स और ड्रग्स की आदतों का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की। उसने यह भी दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस साजिश का पूरा पता था।

जर्मन प्रसारक ZDF द्वारा प्रसारित एक डॉक्यूमेंटरी में पूर्व एफबीआई काउंटरइंटेलिजेंस एजेंट जोनाथन बुमा ने दावा किया कि रूसी खुफिया एजेंसियों ने अरबपति एलन मस्क को सेक्स और ड्रग्स के शौक का फायदा उठाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद मस्क और पेटीएम के सह-संस्थापक पीटर थिएल पर रूसी जासूसों की नजर थी।

क्या मस्क को टारगेट किया गया?

बुमा के अनुसार, रूसी एजेंटों ने मस्क की "यौन और नशीली दवाओं की लत", खासकर केतामाइन के इस्तेमाल को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि मस्क का बर्निंग मैन जैसे इवेंट्स, एडल्ट इंटरटेनमेंट और जुए में दिलचस्पी उन्हें ऐसी जासूसी कोशिशों के प्रति संवेदनशील बनाती है।

पुतिन को सब मालूम था!

बुमा ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस ऑपरेशन के बारे में जानते थे। उन्होंने कहा, "अगर रूसी राष्ट्रपति को इसकी जानकारी नहीं होती और उनकी मंजूरी नहीं मिलती, तो एजेंट इस तरह की ब्लैकमेल योजना में शामिल नहीं होते।" हालांकि, बुमा ने यह नहीं बताया कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली।

ये भी पढ़ें:गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कस्टमर सपोर्ट की भूमिका निभाई, एलन मस्क ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर एलन मस्क का आया बयान, कह दी यह बात

मस्क और पुतिन के बीच संपर्क?

द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पहले ही रिपोर्ट किया था कि मस्क और पुतिन 2022 से संपर्क में हैं, जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था। इस संबंध ने सवाल खड़े किए कि क्या रूस अमेरिकी व्यापारिक हस्तियों पर प्रभाव बनाने की कोशिश कर रहा है। मस्क ने शुरू में यूक्रेनी सैनिकों की मदद के लिए स्टारलिंक इंटरनेट सेवा मुफ्त में दी, लेकिन बाद में उन्होंने इसे बंद करने की धमकी दी। 2024 में, मस्क और ट्रम्प ने सार्वजनिक रूप से यूक्रेनी नेतृत्व की आलोचना की।

कौन हैं पूर्व FBI एजेंट बुमा

जोनाथन बुमा ने 16 साल तक एफबीआई में काम किया, लेकिन मार्च में उन्हें गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन पर "गोपनीय जानकारी का खुलासा" का एक मामला दर्ज किया गया और उन्हें 1,00,000 डॉलर की जमानत पर रिहा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।