देहरादून में किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस का ऐक्शन, मकान मालिकों पर ठोका 16 लाख का चालान
मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू किया गया यह अभियान जारी रहेगा। एसएसपी का कहना है कि सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का सत्यापन कराना चाहिए।

देहरादून में बाहरी किरायेदार रखकर उनका सत्यापन नहीं कराने वाले 168 मकान मालिकों का पुलिस ने चालान करते हुए 16.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। 60 संदिग्धों का थाने लाकर पूछताछ करते हुए सत्यापन किया गया। 107 लोगों का 81 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 26,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह शहर से लेकर देहात के कई इलाकों में पुलिस ने किरायेदारों, नौकरों और बाहरी मजदूरों का सत्यापन किया। पुलिस ने 1700 से अधिक किरायेदारों का सत्यापन किया। इस दौरान 168 मकान मालिकों का पुलिए एक्ट में दस-दस हजार रुपये का चालान किया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू किया गया यह अभियान जारी रहेगा। एसएसपी का कहना है कि सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का सत्यापन कराना चाहिए। इससे शहर में रहने वाले बाहरी लोगों का पता चलता है। साथ ही सत्यापन कराने से संदिग्ध लोगों को भी पता चल जाता है।
पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
चारधाम यात्रा और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए विकासनगर कोतवाली पुलिस और सहसपुर थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। 350 लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 38 मकान मालिकों का चालान कर तीन लाख 28 हजार का चालान वसूला गया। पुलिस एक्ट में भी 27 लोगों का चालान किया गया।
कोतवाली पुलिस ने हरबर्टपुर, सोनिया बस्ती, फुरकान गली में अभियान चलाया। इस दौरान 200 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा 10 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर चालान कर एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला।
पुलिस एक्ट में 15 चालान कर 3750 रुपये वसूले। वहीं सहसपुर पुलिस ने रामपुर, शंकरपुर, धर्मावाला क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 150 लोगों का सत्यापन किया। 28 मकान मालिकों ने किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 28 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।