PBKS vs KKR Match Highlights: सांसें रोक देने वाले मैच में केकेआर को मिली हार, पंजाब ने 111 डिफेंड कर रचा इतिहास PBKS vs KKR Match Live Score IPL 2025 Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders Live Hindi Commentary Updates 15 April - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटPBKS vs KKR Match Highlights: सांसें रोक देने वाले मैच में केकेआर को मिली हार, पंजाब ने 111 डिफेंड कर रचा इतिहास

PBKS vs KKR Match Highlights: सांसें रोक देने वाले मैच में केकेआर को मिली हार, पंजाब ने 111 डिफेंड कर रचा इतिहास

PBKS vs KKR Match Highlights IPL 2025: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से मात दी। पंजाब ने 111 रन डिफेंड किए।

PBKS vs KKR Match Highlights: सांसें रोक देने वाले मैच में केकेआर को मिली हार, पंजाब ने 111 डिफेंड कर रचा इतिहास

पंजाब किंग्स

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 15 Apr 2025 10:59 PM
हमें फॉलो करें

PBKS vs KKR Match Highlights: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मंगलवार को सांसें रोक देने वाला मुकाबला खेला गया। पंजाब ने मुल्लांपुर के मैदान पर 16 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। पीबीकेएस ने 111 रन डिफेंड कर इतिहास रच डाला। पीबीकेएस आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव करने वाली टीम बन गई है। पंजाब के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार और मार्को यान्सन ने तीन विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत खराब रही। सुनील नरेन (5) और क्विंटन डिकॉक (2) दूसरे ओवर तक पवेलियन लौट गए। इसके बाद, अंगकृष रघुवंशी (37) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। लगा कि केकेआर आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएगी लेकिन चहल ने रहाणे और अंगकृष को जाल में फंसा लिया। उन्होंने 12वें ओवर में रिंकू सिंह (2) और रमनदीप सिंह (0) को आउट कर केकेआर को बैकफुट पर धकेला। आंद्रे रसेल (11 गेंदों में 17) ने चहल द्वारा डाले गए 13वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर केकेआर की उम्मीदें जिंदा रखीं। केकेआर को जब 17 रनों की जरूरत थी, तब अर्शदीप ने वैभव अरोड़ा (0) को 15वें में आउट कर पंजाब को जीत के करीब पहुंचाया। यान्सन ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर रसेल को बोल्ड कर पंजाब की जीत की पर मुहर लगाई। पंजाब की मौजूदा सीजन में यह चौथी जीत है।

इससे पहले, पीबीकेएस ने टॉस जीतकर 15.3 ओवर में 111 रनों पर ढेर हो गई। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर प्रभसिमरन सिंह (30) ने बनाए। पंजाब ने तेज शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर के बाद टीम लड़खड़ा गई। हर्षित राणा ने इस ओवर में प्रियांश आर्य (22) और कप्तान श्रेयस अय्यर (0) का शिकार किया। जोश इंग्लिस (2) और नेहल वढेरा (10) का बल्ला नहीं चला। पंजाब ने 76 रन जोड़कर 6 विकेट गंवा दिए। आठवें नंबर पर उतरे शशांक सिंह ने 18 बनाकर पंजाब को 100 के पार पहुंचाया। हर्षित ने तीन ओवर के स्पेल में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो जबकि वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने एक-एक शिकार किया।

KKR 95/10 (15.1 ओवर)

PBKS 111/10 (15.3 ओवर)

15 Apr 2025, 10:39:33 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: वैभव अरोड़ा हुए आउट

केकेआर का नौवां विकेट वैभव अरोड़ा के रूप में गिरा है। उन्हें अर्शदीप ने 15वें ओवर में इंग्लिस को कैच कराया। उनका खाता नहीं खुला। वहीं, यान्सन ने 16वें ओवर की पहली गेंद प रसेल (17) को बोल्ड कर पंजाब को 16 रनों से जीत दिलाई।

15 Apr 2025, 10:29:56 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: रसेल ने चहल को कूटा

PBKS vs KKR Live Score: रसेल ने 14वें ओवर में चहल को कूटा। उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाकर 16 रन बटोरे। केकेआर को अब 17 रनों की दरकार है।

15 Apr 2025, 10:24:39 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: केकेआर को चाहिए 33 रन

PBKS vs KKR Live Score: यान्सन ने 13वें ओवर में हर्षित को पवेलियन भेजकर केकेआर को आठवां झटका दिया है। वह 6 गेंदों में 3 रन ही बना सके। केकेआर को जीत के लिए 33 रनों की जरूरत है जबकि पंजाब को दो विकेट चटकाए। रसेल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

15 Apr 2025, 10:20:20 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: चहल ने दिया डबल झटका

PBKS vs KKR Live Score: मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चहल ने 12वें ओवर में डबल झटका दिया। उन्होंने तीसरी गेंद पर रिंकू सिंह (2) को स्टंप आउट कराया और अगली गेंद पर रमनदीप सिंह (0) का शिकार किया।

15 Apr 2025, 10:11:21 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: वेंकटेश अय्यर गए पवेलियन

PBKS vs KKR Live Score: केकेआर का पांचवां वेंकटेश अय्यर के तौर पर गिरा है। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने 11वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया और पंजाब की वापसी कराई। वेंकटेश 4 गेंदों 7 रन ही बना सके। रिंकू सिंह (1*) का साथ देने के लिए आंद्रे रसेल आए हैं।

15 Apr 2025, 10:03:32 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: फिफ्टी से चूके अंगकृष

अंगकृष रघुवंशी फिफ्टी से चूक गए हैं। उन्होंने 28 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। उन्हें चहल ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर बार्टलेट के हाथों लपकवाया।

15 Apr 2025, 09:54:39 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: अजिंक्य राहणे बने चहल का शिकार

कप्तान अजिंक्य रहाणे पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें युजवेंद्र चहल ने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। रहाणे ने 17 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है। उन्होंने अंगकृष के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की।

15 Apr 2025, 09:45:29 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: पावरप्ले में केकेआर 50 के पार

PBKS vs KKR Live Score: पावरप्ले में केकेआर का स्कोर 55/2 है। बार्टलेट ने छठे ओवर में 19 रन लुटाए। उन्हें अंगकृष ने आड़े हाथ लेते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया। वहीं, रहाणे ने भी एक छक्का मारा। अंगकृष 31 और रहाणे 13 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

15 Apr 2025, 09:34:49 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: 25 के पार पहुंची केकेआर

PBKS vs KKR Live Score: केकेआर का चार ओवर के बाद स्कोर 26/2 है। अंगकृष रघुवंशी 10 गेंदों में 14 जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे 6 गेंदो में 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

15 Apr 2025, 09:25:00 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: डिकॉक भी हुए आउट

केकेआर का दूसरा विकेट क्विंटन डिकॉक के रूप में गिरा है। उन्होंने 4 गेंदों में दो रन बनाए। उन्हें जेवियर बार्टलेट ने अपने जाल में फंसाया। डिकॉक ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में सिक्स मारना चाहते थे मगर सूर्यांश शेडगे को कैच दे बैठे।

15 Apr 2025, 09:20:44 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: नरेन को यान्सन ने किया बोल्ड

PBKS vs KKR Live Score: केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब आगाज किया है। मार्को यान्सन ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 4 गेंदों में एक चौके के जरिए 5 रन बनाए।

15 Apr 2025, 08:55:14 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: केकेआर को मिला 112 का टारगेट

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब ने केकेआर को सिर्फ 112 रनों का टारगटे दिया है। पंजाब का नौवां विकेट शशांक सिंह (18) के तौर पर गिरा है। उन्हें वैभव अरोड़ा ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। बार्टलेट (11) तीसरी गेंद पर रनआउट हो गए, जिसके साथ पंजाब की पारी सिमट गई।

15 Apr 2025, 08:43:44 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब टीम पहुंची 100 के पार

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब टीम ने 14वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। शशांक सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है। वह 14 गेंदों में 17 बनाकर टिके हैं। जेवियर बार्टलेट 10 गेंदों में 6 रन बटोर चुके हैं।

15 Apr 2025, 08:32:49 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब की 100 से पहले हालत पतली

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब की 100 रनों से पहले हालत पतली हो गई है। पंजाब 86 रन जोड़कर 8 विकेट गंवा दिए हैं। नरेन ने 11वें ओवर में दो शिकार किए। उन्होंने सूर्यांश शेडगे (4) को पहली गेंद पर विकेट के पीछे डिकॉक को कैच कराया और आखिरी गेंद पर मार्को यान्सन (1) को बोल्ड किया।

15 Apr 2025, 08:26:39 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: मैक्सवेल का नहीं चला बल्ला

पंजाब को छठा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा है। फिर उनका बल्ला नहीं चला। मैक्सवेल ने 10 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 7 रन बनाए। उन्होंने एक चौका जड़ा। मैक्सवेल को चक्रवर्ती ने 10वें में बोल्ड किया।

15 Apr 2025, 08:19:19 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब की आधी टीम लौटी पवेलियन

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। नॉर्खिया ने नौवें ओवर में नेहल वढेरा का शिकार किया। वढेरा ने 9 गेंदों में दो चौकों के जरिए 10 रन बटोरे। ग्लेन मैक्सवेल 7 और सूर्यांश शेडगे 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

15 Apr 2025, 08:06:22 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: पावरप्ले में हालत हुई खस्ता

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब की पावरप्ले में हालत खस्ता हो गई है। पंजाब ने शुरुआती 6 ओवर में 54 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए। जोश इंग्लिश का बल्ला नहीं चला। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पांचवें ओवर में बोल्ड किया। वहीं, सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर हर्षित का शिकार बने। उन्होंने 15 गेंदों में 30 रन जुटाए, जिसमें दो चौके और तीन सिक्स शामिल हैं।

15 Apr 2025, 07:52:01 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: हर्षित ने दिया डबल झटका

हर्षित राणा ने चौथे ओवर में पंजाब को डबल झटका दिया। ओवर की दूसरी गेंद पर प्रियांश आर्य को पवेलियन भेजा। प्रियांश ने पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली पर भी हवाई फायर का प्रियास किया। हालांकि, रमनदीप सिंह ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर आसान कैच पकड़ लिया। उन्होंने 12 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। उन्होंने प्रभसिमरन के साथ पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। हर्षित ने ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर को रमनदीप के हाथों लपकवाया। उनका खाता नहीं खुला।

15 Apr 2025, 07:46:15 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: वैभव ने लुटाए 20 रन

वैभव ने तीसरे ओर में 20 रन लुटाए। उन्हें प्रभसिमरन ने आड़े हाथ लिया। प्रभसिमरन ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी पर छक्का और अगली पर चौका मारा। वहीं, प्रियांश ने पांचवीं गेंद पर चौका ठोका।

15 Apr 2025, 07:41:44 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: प्रियांश ने ठोके दो चौके

PBKS vs KKR Live Score: प्रियांश ने नॉर्खिया द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में आक्राकम रुख अपनाया। उन्होंने चौथी गेंद पर कवर और आखिरी गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में चौका ठोका।

15 Apr 2025, 07:35:41 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब और केकेआर की टक्कर शुरू

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब और केकेआर की टक्कर शुरू हो चुकी है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांय आर्य बैटिंग करने उतरे हैं। कोलकाता के लिए पहला ओवर वैभव अरोड़ा ने डाला और चार रन खर्च किए। प्रभसिमरन ने एक और प्रियांश ने तीन रन बनाए।

15 Apr 2025, 07:28:19 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट लिस्ट

कोलकाता: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय

पंजाब: विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे

15 Apr 2025, 07:18:26 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब और कोलकाता की इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती

15 Apr 2025, 07:03:57 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स ने टॉस जीता

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

15 Apr 2025, 06:42:25 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब वर्सेस कोलकाता मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कप्तान श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे।

15 Apr 2025, 06:15:43 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: आज क्या उम्मीद करें?

मुल्लांपुर के मैदान पर खेली गई चार पारियों में से तीन में टीमें 200 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही हैं। यहां ओस की भूमिका अनिश्चित है। हालांकि, बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलने की संभावना है।

15 Apr 2025, 05:47:04 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: मैक्सवेल-स्टोइनिस कमजोर कड़ी

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान अय्यर (250 रन) पर निर्भर है, जिन्होंने अब तक पांच मैचों में तीन अर्द्धशतक लगाए हैं। प्रियांश आर्य (194 रन) इस सत्र की खोज रहे हैं। नेहल वढेरा (141 रन), प्रभसिमरन सिंह (133 रन) और फिनिशर शशांक सिंह (108 रन) भी टीम का मजबूत पक्ष हैं। लेकिन पंजाब की कमजोर कड़ी उसके भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि दो ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल (34 रन) और मार्कस स्टोइनिस (59 रन) हैं, जिन्होंने अब तक बल्ले से खास योगदान नहीं दिया है।

15 Apr 2025, 05:17:37 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने केकेआर के खिलाफ 14 पारियों में 456 रन बनाए हैं। उनका केकेआर के सामने 41.45 का औसत और 150 से अधिक का स्ट्राइक रेट है। पीबीकेएस को अपने कप्तान से सुनील नरेन और वरुण चक्रव्रती प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

15 Apr 2025, 04:47:45 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: चहल के ये आंकड़े देखिए

पंजाब के गेंदबाजों का आत्मविश्वास निश्चित तौर पर डिग गया होगा, खासकर स्पिनर युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल का। दोनों ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में सात ओवर में 96 रन लुटाए थे। एक ऐसा आंकड़ा जिस पर पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग गौर नहीं करना चाहेंगे, वह है उनकी गेंदबाजी इकाई का इकॉनमी रेट। उसका कोई भी गेंदबाज नौ रन प्रति ओवर से नीचे नहीं गया। आमतौर पर भरोसेमंद चहल ने पांच मैचों में प्रति ओवर 11.13 रन दिए हैं और केवल दो विकेट लिए हैं।

15 Apr 2025, 04:13:27 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

पंजाब और कोलकाता के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। केकेआर का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। केकेआर ने 21 मैचों में विजयी परचम फहराया। वहीं, पीबीकेएस को सिर्फ 12 मैचों में जीत नसीब हुई।

15 Apr 2025, 03:40:23 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉकिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे।

15 Apr 2025, 03:40:23 PM IST

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स का स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |