Jammu Kashmir terror conspiracy case NIA chargesheet filed three Pakistani handler कश्मीर आतंकी साजिश मामले में NIA का ऐक्शन, पाकिस्तानी हैंडलर समेत 3 के खिलाफ चार्जशीट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir terror conspiracy case NIA chargesheet filed three Pakistani handler

कश्मीर आतंकी साजिश मामले में NIA का ऐक्शन, पाकिस्तानी हैंडलर समेत 3 के खिलाफ चार्जशीट

  • रिपोर्ट के मुताबिक, नजीर हुसैन आतंकी संगठनों के स्थानीय समर्थकों के साथ भड़काऊ ऑडियो क्लिप और वीडियो नोट साझा करता था। साथ ही, उन्हें जिहाद करने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए उकसाता था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
कश्मीर आतंकी साजिश मामले में NIA का ऐक्शन, पाकिस्तानी हैंडलर समेत 3 के खिलाफ चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हथियार और गोला-बारूद जब्त करने से जुड़े आतंकी साजिश मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें एक पाकिस्तानी हैंडलर समेत तीन लोग आरोपी बनाए गए हैं। एनआईए के अनुसार आरोपियों की पहचान अब्दुल अजीज, मुनव्वर हुसैन और नजीर हुसैन उर्फ ​​नजीर अहमद उर्फ ​​अली खान उर्फ ​​नजीर उर्फ ​​अली उर्फ ​​नजीरू उर्फ ​​शाहीन के रूप में हुई है। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2), 2023 के साथ संशोधित यूए(पी) अधिनियम 1967 की धारा 13, 17, 18, 20, 23 और 38 और शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 3/25 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:क्या है नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें ED ने सोनिया-राहुल को बनाया नामजद;और किनके नाम
ये भी पढ़ें:डराने की कोशिश.. सोनिया, राहुल के खिलाफ चार्जशीट दायर होने पर भड़की कांग्रेस

नजीर हुसैन अभी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सक्रिय है। वह प्रतिबंधित जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) आतंकवादी संगठन का एक कार्यकर्ता है। NIA जांच के अनुसार, वह क्षेत्र में आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के संपर्क में है। वह दूसरे आतंकी सहयोगियों की ओर से रची गई बड़ी साजिश के तहत कश्मीर के कमजोर लोगों को हिंसा में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में शामिल रहा है।

किस तरह काम कर रहा आतंकी नेटवर्क

रिपोर्ट के मुताबिक, नजीर हुसैन आतंकी संगठनों के स्थानीय समर्थकों के साथ भड़काऊ ऑडियो क्लिप और वीडियो नोट साझा करता था। साथ ही, उन्हें जिहाद करने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए उकसाता था। उसने लोगों में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे आतंकवादी संगठनों के हिंसक एजेंडे को अंजाम देने के लिए उन्हें हथियार, गोला-बारूद और हथगोले आदि भी मुहैया कराए। केस RC-07/2024/NIA/JMU को NIA ने अक्टूबर 2024 की पुलिस FIR के आधार पर रजिस्टर किया, जब पूंछ के सुरनकोट में एक पुलिस पार्टी ने अब्दुल अजीज को पकड़ा और उसके बैग से 2 ग्रेनेड बरामद किए। उससे पूछताछ के बाद मुनव्वर हुसैन को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन और 9 राउंड बरामद हुए थे।