Youth Nagendra Singh Inspires Others with Reverse Migration and Poultry Business रिवर्स पलायन कर नागेंद्र कर रहा स्वरोजगार, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsYouth Nagendra Singh Inspires Others with Reverse Migration and Poultry Business

रिवर्स पलायन कर नागेंद्र कर रहा स्वरोजगार

जिले के बीरोंखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत बवांसा मल्ला निवासी युवा नागेंद्र सिंह ने रिवर्स पलायन कर स्वरोजगार अपनाकर अन्य युवाओं के लिए मिशाल पैदा की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 13 May 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
रिवर्स पलायन कर नागेंद्र कर रहा स्वरोजगार

जिले के बीरोंखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत बवांसा मल्ला निवासी युवा नागेंद्र सिंह ने रिवर्स पलायन कर स्वरोजगार अपनाकर अन्य युवाओं के लिए मिसाल पैदा की है। नागेंद्र ने रिवर्स पलायन कर मुर्गी पालन अपना स्वरोजगार करते हुए अपनी आर्थिकी मजबूत की है। कोरोना काल के दौरान नागेंद्र सिंह देहरादून से गांव वापस आए थे। गांव आकर उन्होंने स्वरोजगार की ठानी। उन्होंने शुरूआती दौर में 1500 चूजे खरीद कर मुर्गी पालन शुरू किया। इससे उनकी ठीकठाक आमदनी हुई। खंड विकास अधिकारी जयपाल सिंह पयाल ने बताया कि नागेंद्र की मेहनत को देखते हुए मनरेगा के तहत 40 हजार रुपये से मुर्गीबाड़ा का निर्माण कराया गया।

जबकि बॉयलर फार्म योजना में उन्हे अनुदान के रूप में 60 हजार रुपये दिए गए। वहीं, रिवर्स पलायन कर स्वरोजगार अपनाने वाले युवा नागेंद्र बताते हैं कि एक चक्र में लगभग दो हजार चूजों का पालन किया जाता है। इनसे तीन माह में लगभग 160 क्विंटल मांस उत्पादन होता है। जिससे तीन माह में तीन से साढ़े तीन लाख रूपये तक का लाभ हो जाता है। उन्होंने बताया कि मुर्गे रखने के लिए उन्होंने अपने खर्चे पर पोल्ट्री फार्म निर्माण कराया है। सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से उनके उद्यम को गति मिली है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि न्यूनतम 500 बॉयलर चूजों के साथ बॉयलर फॉर्म की स्थापना के लिए अनुदान दिया जा रहा है। नागेंद्र को विभाग की ओर से 15 रूपये प्रति चूजे के हिसाब से छह बैच के लिए 45 हजार रूपये अनुदान दिया गया। जबकि बाड़ा निर्माण के लिए 15 हजार रूपये भी दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।