पौड़ी से हटेंगे जर्जर पेड़
पौड़ी। जिले में जल्द ही जर्जर पेड़़ों को हटाया जाएगा। डीएम पौड़ी डा.आशीष चौहान ने नगरनिकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में जर्जर पेड़ों को चिन्हित करते ह

जिले में जल्द ही जर्जर पेड़़ों को हटाया जाएगा। डीएम पौड़ी डा.आशीष चौहान ने नगरनिकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में जर्जर पेड़ों को चिन्हित करते हुए हटाने के निर्देश दिए है। जिले में बीते 21 मई आंधी-तूफान के बाद कई स्थानों पर पेड़ गिर गए थे। इससे पहले भी पोस्टआफिस के पास एक जर्जर पेड़ सड़क पर गिर गया था। जिस पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही जर्जर पेड़ों को हटाने की मांग डीएम से की थी। अब जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डीएम ने कहा कि बीते दिनों आंधी-तूफान आने से मोटर मार्ग और विद्युत तारों में पेड़ गिरने से यातायात व विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी। उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए नगर निकायों के अफसरों को प्रमुख मार्गों पर खड़े ऐसे संवेदनशील पेड़ो को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।