Nainital Sees Surge in Summer Skin Care Product Sales Amid Rising Temperatures गर्मी में स्किन केयर उत्पादों की बिक्री में इजाफा, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Sees Surge in Summer Skin Care Product Sales Amid Rising Temperatures

गर्मी में स्किन केयर उत्पादों की बिक्री में इजाफा

नैनीताल में गर्मी बढ़ने के साथ ही स्किन केयर उत्पादों की बिक्री में तेजी आई है। ग्राहक धूप से बचाव करने वाली क्रीम, नमी देने वाले लोशन और एलोवेरा जेल खरीद रहे हैं। पुरुषों में भी त्वचा देखभाल के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 28 April 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में स्किन केयर उत्पादों की बिक्री में इजाफा

नैनीताल संवाददाता: नैनीताल में गर्मी बढ़ने के साथ ही स्किन केयर उत्पादों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। धूप से बचाव करने वाली क्रीम, नमी देने वाले लोशन, एलोवेरा जेल और त्वचा को ठंडक देने वाले उत्पादों की मांग बढ़ी है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, ग्राहक ग्रीष्मकालीन त्वचा देखभाल उत्पादों की पूरी शृंखला खरीद रहे हैं। त्वचा को हाइड्रेट रखने वाले तरल पदार्थ, ताजगी देने वाले जेल और हर्बल उत्पादों की बिक्री भी बढ़ी है। कंपनियां नए ग्रीष्मकालीन उत्पाद बाजार में ला रही हैं। मूल्य वृद्धि और ऑनलाइन खरीदारी

स्किन केयर विक्रेता देव बिष्ट के अनुसार, गर्मियों में जलन, रूखापन और चिपचिपाहट की समस्या आम होती है, इसलिए ग्राहक हल्के और ठंडक देने वाले उत्पाद पसंद कर रहे हैं। एलोवेरा और गुलाब जल आधारित जेल की मांग में वृद्धि हुई है। इनकी कीमत 100 से 500 रुपये के बीच है। स्किन केयर विक्रेता सूरज कुमार ने बताया कि इस समय सबसे ज्यादा मांग धूप से बचाव करने वाली क्रीम की है, जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती हैं। स्किन केयर उत्पादों की कीमतें 250 रुपये से 1500 रुपये तक हैं। इस बार कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गई है। ऑनलाइन शॉपिंग के कारण दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की संख्या में कमी आई है।

पुरुषों में भी बढ़ी जागरूकता

इस बार पुरुषों में भी त्वचा देखभाल को लेकर जागरूकता बढ़ी है। पुरुष नीम, हल्दी और तुलसी से बने उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं। हल्के झाग वाले फेसवॉश भी तेजी से बिक रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।