Nainital School NCC Cadets Shine in 2024-25 with Exceptional Performance कैडेटों ने किया पीपीजे का नाम रोशन , Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital School NCC Cadets Shine in 2024-25 with Exceptional Performance

कैडेटों ने किया पीपीजे का नाम रोशन

नैनीताल के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने सत्र 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया। 46 कैडेटों में से 40 ने ए ग्रेड और 6 ने बी ग्रेड प्राप्त किया। कैडेट भानु ने शूटिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 17 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
कैडेटों ने किया पीपीजे का नाम रोशन

नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने सत्र 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के कुल 46 कैडेटों ने ए प्रमाणपत्र परीक्षा में प्रतिभाग किया, जिसमें 40 ने ए ग्रेड और 6 ने बी ग्रेड प्राप्त किया। एक से 10 मई तक रानीबाग में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) में विद्यालय के कैडेटों ने भाग लिया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में कैडेट भानु ने शूटिंग में और पार्थ जौहरी ने एकल गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की टीम ने सामूहिक गीत में द्वितीय और वॉलीबॉल में पहला स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर कैडेटों को सम्मानित किया। यहां अरुण यादव, डॉ. माधव प्रसाद, अतुल पाठक, जनार्दन प्रसाद वर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।