Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालNainital Bank Unions Meet MP Anil Baluni Over Merger with Bank of Baroda

नैनीताल बैंक के विलय को बलूनी से मिले

नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की और नैनीताल बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय की मांग की। बलूनी ने आश्वासन दिया कि वह इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 12 Aug 2024 12:03 PM
share Share

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधियों ने सोमवार को दिल्ली में सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नैनीताल बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय की मांग को लेकर वार्ता की।

संगठन के प्रतिनिधियों ने सांसद बलूनी को नैनीताल बैंक की वर्तमान स्थितियों के बारे में अवगत कराया। और नैनीताल बैंक के विनिवेश पर रोक लगाने तथा नैनीताल बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस पर सांसद बलूनी ने कहा कि यह मसला उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि कर्मचारियों की विलय संबंधित मांग पर वह शीघ्र ही संबंधित मंत्रालय में इस संबंध में वार्ता करेंगे। कहा कि भाजपा की सरकार कर्मचारियों और बैंक के ग्राहकों के सुरक्षित हितों के लिए प्रयासरत है। इससे पूर्व जनवरी में नैनीताल बैंक अधिकारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की थी। नैनीताल बैंक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधिमंडल में अधिकारी संगठन के महामंत्री पीयूष पयाल, उप महामंत्री प्रवीण रावत, कर्मचारी संगठन एनबीएसए के उप महामंत्री राजेश पांडे, मणिमाला, जतिन दुआ, रमेश पाल, धर्मसिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें