साइबर सेल ने वापस दिलाई धनराशि
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अच्छा मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी गई साढ़े तीन लाख की धनराशि को पीड़ित के बैंक खाते में वापस

पौड़ी पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अच्छा मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी गई साढ़े तीन लाख की धनराशि को पीड़ित के बैंक खाते में वापस लौटाने में सफलता प्राप्त की है। साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व पन्नू राम निवासी लक्ष्मणझूला, ऋषिकेश द्वारा सेल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें ऑनलाइन मुनाफा दिलाने का झांसा देने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने संबंधी शिकातयत दर्ज कराई गई। इस पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण में साइबर सेल ने तत्परता से कार्य करते हुए ठगी गई संपूर्ण रकम को आवेदक के बैंक खाते में वापस कराने में सफलता प्राप्त की। इस पर वादी द्वारा पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।