महुआडाबरा में कब्जामुक्त कराई भूमि पर बनेगा पार्क
जसपुर में नगर पंचायत और राजस्व प्रशासन की टीम ने बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया। महुआडाबरा में बिजली घर के पास सवा तीन बीघा भूमि पर किसी ने कब्जा किया था। डीएम के निर्देश पर टीम ने जेसीबी का...

जसपुर, संवाददाता। नगर पंचायत और राजस्व प्रशासन की टीम ने जेसीबी ले जाकर बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। भूमि पर अब पार्क बनाया जाएगा। बता दें कि महुआडाबरा में भूतपुरी रोड पर बिजली घर के पास सवा तीन बीघा बंजर भूमि को किसी व्यक्ति ने कब्जा रखा था। नगर पंचायत ईओ ने भूमि खाली कराने को डीएम को पत्र लिखा था। डीएम के निर्देश पर शनिवार को नगर पंचायत ईओ अदित्य जोशी, अध्यक्ष गायत्री देवी, उनके प्रतिनिधि प्रीतम सिंह एवं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होंने खसरा नंबर 27 की मौके की नपाई कराई तथा जेसीबी चलाकर भूमि को खाली करा लिया।
ईओ अदित्य जोशी, अध्यक्ष गायत्री देवी ने बताया कि उत्तराखंड की रजत जयंती पर उक्त भूमि पर पार्क बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।