स्कूल पढ़ने गई नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
काशीपुर में एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। उसके पिता ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज...

काशीपुर। घर से स्कूल गई नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। पिता ने एक युवक पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 14 मई की सुबह उसकी 16 वर्षीय बेटी काशीपुर स्थित एक स्कूल में पढ़ने गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी है। हालांकि उसे फिरोजाबाद निवासी अमन पुत्र नामालूम पर शक है कि वह उसको बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।