Employees Strike Over 4 Years of Unpaid PF at Kashiapur Pharmaceutical Factory चार साल से पीएफ नहीं मिलने से नाराज श्रमिकों ने शुरू की हड़ताल, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsEmployees Strike Over 4 Years of Unpaid PF at Kashiapur Pharmaceutical Factory

चार साल से पीएफ नहीं मिलने से नाराज श्रमिकों ने शुरू की हड़ताल

काशीपुर में एक दवा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने चार साल से पीएफ न मिलने पर हड़ताल शुरू कर दी। भाजपा नेता राजेश कुमार ने प्रबंधन से वार्ता की और एक महीने के भीतर भुगतान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 5 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
चार साल से पीएफ नहीं मिलने से नाराज श्रमिकों ने शुरू की हड़ताल

काशीपुर। चार साल से पीएफ नहीं देने से गुस्साए एक दवा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान भाजपा नेता राजेश कुमार ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर एक माह के भीतर पीएफ जमा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। सोमवार को कुंडेश्वरी स्थित एक दवा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने कई सालों से पीएफ जमा नहीं होने पर हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान श्रमिकों ने भाजपा नेता राजेश को बताया कि बीते चार सालों से पीएफ तो कट रहा है, लेकिन मिल नहीं रहा था। इससे परेशान होकर कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं।

श्रमिकों की समस्या सुनने कुंडेश्वरी प्लांट पहुंचे। भाजपा नेता ने दूरभाष पर हैदराबाद स्थित फैक्ट्री के अधिकारी से वार्ता की। उन्होंने बकाया चार करोड़ रुपये श्रमिकों को देने के लिए 10 दिन का समय मांगा। इस पर भाजपा नेता ने अगले माह 5 जून तक का अल्टीमेटम दिया और भुगतान नहीं होने की स्थिति में कंपनी का ताला बंद कर धरना शुरू करने की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने श्रमिकों से इस अवधि के बीच इमानदारी से कंपनी के लिए काम करने को कहा। श्रमिकों ने भाजपा नेता बात मानकर काम चालू कर दिया। यहां भाजपा के मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह जाटव, संजय चौधरी, कैलाश, अनिल, जसविंदर, जसराज, संजीव, नीरज, मुकेश, किरण, जानकी, रूबी, कुसुम, जयंती, पूनम जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।