करवा चौथ पर बाजार गुलजार-खूब हुई खरीदारी, फैंसी चूड़ियों-मेहंदी के नए डिजाइन बने पसंद
- करवाचौथ के पर्व पर बाजार में रंग-बिरंगी चूड़ियों व पूजन सामग्री की दुकानें भी सजी गई हैं। महिलाओं की बाजार में भारी भीड़ देखी गई।
पति की दीर्घायु की कामना का पर्व करवा चौथ 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा। महिलाओं में करवाचौथ को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। करवाचौथ पर तीर्थनगरी के बाजार सज गए हैं।
बाजारों में सुहागिन महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। इसके चलते बाजार देर रात तक गुलजार रहे। करवाचौथ के लिए अब एक दिन शेष हैं। ऐसे में अभी से महिलाएं तैयारी में जुटी हुई हैं, जिससे बाजार गुलजार हो गए हैं।
सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। बाजारों में रौनक बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं। करवाचौथ के पर्व पर बाजार में रंग-बिरंगी चूड़ियों व पूजन सामग्री की दुकानें भी सजी गई हैं।
महिलाओं की बाजार में भारी भीड़ देखी गई। इस व्रत में महिलाएं नए सूट व गहने का शृंगार कर पूजा करती हैं। महिलाएं इस दिन भगवान शिव-पार्वती, गणेश की पूजा करती हैं। महिलाएं जमकर खरीदारी कर रहीं हैं।
धागे की वर्क वाली फैंसी चूड़ियों की खूब हुई खरीदारी
करवाचौथ के मद्देनजर बाजारों में खास रौनक नजर आ रही है। करवाचौथ के लिए फैंसी चूड़ियों से दुकानें भरी हुई हैं। दुकानदार श्याम ने बताया कि धागे की वर्क वाली चूड़ियों को बेहद पसंद किया जा रहा है। कांच की चूड़ियों का स्वरूप भी बदलता जा रहा है। बाजार में बेहतर डिजाइनर की चूड़ियां का दाम 200 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक हैं।
मेंहदी लगवाने के लिए घंटों करना पड़ा इंतजार
करवा चौथ से पहले महिलाओं में मेंहदी लगवाने को लेकर हाड़ देखी जा रही है। घाट रोड़ पर अंकुर मेंहदी आर्ट के संचालक अंकुर प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने हाथों में मेंहदी लगवाई है। करवा चौथ को लेकर महिलाओं में सजने-संवरने के अलावा मेंहदी का काफी क्रेज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।