युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक आकिब के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में आकिब के भाई को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने शिकायत पर...

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना में पीड़ित के भाई को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शिकायतकर्ता आरिफ अली ने आरोप लगाया है कि उसके भाई आकिब के साथ मोनिस, तसलीम, सादिक और गुलफाम ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना 11 मई की थी, जब आकिब अपने घर के पास से गुजर रहा था।
आरोपियों ने कथित तौर पर आकिब को रोक लिया और लोहे की रोड, लाठी-डंडे और तलवार से मारपीट करने लगे। जिसमें उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आकिब को 2 दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।