Youth Assaulted and Threatened in Ranipur Police File Case Against Accused युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsYouth Assaulted and Threatened in Ranipur Police File Case Against Accused

युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक आकिब के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में आकिब के भाई को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने शिकायत पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 18 May 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना में पीड़ित के भाई को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शिकायतकर्ता आरिफ अली ने आरोप लगाया है कि उसके भाई आकिब के साथ मोनिस, तसलीम, सादिक और गुलफाम ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना 11 मई की थी, जब आकिब अपने घर के पास से गुजर रहा था।

आरोपियों ने कथित तौर पर आकिब को रोक लिया और लोहे की रोड, लाठी-डंडे और तलवार से मारपीट करने लगे। जिसमें उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आकिब को 2 दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।