33 पुलिसकर्मी चुने गए मैन ऑफ द मंथ
हरिद्वार, संवाददाता। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किय

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में गुरुवार को रोशनाबाद जिला पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ एसएसपी ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ तथा चार महिला आरक्षियों को वूमेन ऑफ द मंथ के सम्मान प्रदान किया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने विभिन्न प्रकरणों के अनावरण में योगदान, पूरी लगन से ड्यूटी करने सहित किए गए मानवीय कार्यों के आधार पर सम्मानित किए पुलिसकर्मियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने जनपद को अपराध मुक्त करने एवं पुलिस की छवि को स्वच्छ बनाने के लिए सभी का सहयोग मांगा।
साथ ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने की सीख दी। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने 13 मई को रुड़की में सोलानी पार्क के पास नहर में डूब रही किशोरी को बचाकर साहस का परिचय देने पर जलवीर मोनू को नगद इनाम देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।