रिटायर्ड कर्मचारी से प्लॉट के नाम पर 95 लाख की ठगी, केस दर्ज
हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक बुजुर्ग से प्लॉट के नाम पर 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने फर्जी चेक देकर पैसे हड़प लिए। बुजुर्ग ने 2018 में प्लॉट खरीदने के नाम पर...

हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएचईएल से रिटायर बुजुर्ग से प्लॉट के नाम पर 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने फर्जी चेक देकर रकम हड़प ली। पुलिस के अनुसार, शिवालिक नगर भेल रानीपुर निवासी अशोक कुमार सिंघल ने शिकायत में बताया कि वह बीएचईएल से रिटायर हैं। उनकी पहचान मूलरूप से डिफेंस कॉलोनी, मवाना रोड, मेरठ नरेंद्र चौधरी हॉल निवासी वर्तमान पता होटल हिमगिरी रेजीडेंसी, नियर देवपुरा चौक से थी। वर्ष 2018 में नरेंद्र चौधरी ने प्लॉट खरीदने के नाम पर पैसों की आवश्यकता बताई और अशोक से 70 लाख रुपये उधार लिए। तय हुआ था कि दो वर्ष में पैसे लौटाए जाएंगे या प्लॉट उनके नाम कर दिया जाएगा। इस लेनदेन की एक रसीद भी दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।