बंधक संपत्ति पर किया अवैध कब्जा एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार,संवाददाता। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से ऋण लेकर नहीं चुकाने पर बंधक संपत्ति पर लगा ताला तोड़कर अवैध कब्जा कर

हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से ऋण लेकर नहीं चुकाने पर बंधक संपत्ति पर लगा ताला तोड़कर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, फाइनेंस कंपनी के अधिकृत अधिकारी शिवम गर्ग ने शिकायत देकर बताया कि सत्तार उर्फ अल्ला रक्खा ने कंपनी से गृह ऋण लिया था। इस ऋण के बदले उसने मोहल्ला कैतवाड़ा ज्वालापुर की अपनी अचल संपत्ति को बंधक रखा था। समय पर ऋण की किश्तें जमा नहीं की गईं। कंपनी ने 13 सितंबर 2022 को नोटिस जारी किया, मगर इसके बावजूद भी कोई भुगतान नहीं किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।