एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं को लेकर लापरवाह अधीनस्थों को फटकार
हरिद्वार में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अपराधों की समीक्षा करने के साथ-साथ चारधाम यात्रा, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों को फटकार...

हरिद्वार: पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को क्राइम मीटिंग लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बीते माह घटित अपराधों, उनके अनावरण, लंबित विवेचनाओं को लेकर लापरवाह अधीनस्थों को फटकार लगाई। चारधाम यात्रा, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस मैन आफ द मंथ के तौर पर पुरुस्कृत भी किया। इस दौरान एसएसपी डोबाल ने कहा कि फायर स्टेशनों की तैयारियां चाक-चौबंद रहें। अग्निशमन उपकरण पूरी तरह कार्यशील हों, और आग की घटनाओं पर त्वरित रिस्पांस सुनिश्चित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।