175 शांतिकुंजवासियों ने रक्तदान किया
हरिद्वार, संवाददाता। 175 शांतिकुंजवासियों ने रक्तदान कियाअधिक शांतिकुंजवासियों ने रक्तदान किया। शिविर शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी के मार्गदर्शन म

हरिद्वार। गायत्री परिवार की संस्थापिका भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी और सिद्ध अखण्ड दीपक की शताब्दी वर्ष के तहत गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में 175 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी के मार्गदर्शन में श्रीराम शर्मा आचार्य शताब्दी हॉस्पिटल शांतिकुंज एवं मां गंगे ब्लड सेंटर कनखल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। महिला मण्डल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या ने दीप जलाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि गायत्री परिवार का मूल उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा है और रक्तदान इस सेवा का प्रभावशाली माध्यम है। व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मंजू चोपदार, आहुति पण्ड्या, माँ गंगे ब्लड सेंटर प्रभारी एनएस नेगी, अजय त्रिपाठी, मंगल सिंह गढ़वाल, गोपाल रजक, संदीप गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।