Bihar Government to Conduct Written Exam for Excise Sub-Inspector Position अवर निरीक्षक मद्य निषेध की परीक्षा होगी कल, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar Government to Conduct Written Exam for Excise Sub-Inspector Position

अवर निरीक्षक मद्य निषेध की परीक्षा होगी कल

बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग में अवर निरीक्षक के पद के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा रविवार को होगी। परीक्षा के लिए 18 मई को आठ केंद्रों पर एक पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 17 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
अवर निरीक्षक मद्य निषेध की परीक्षा होगी कल

दरभंगा, नदर संवाददाता। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में अवर निरीक्षक मद्य निषेध के पद पर नियुक्ति के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना की ओर से प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को होगी। इसे लेकर अपर जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास ने शुक्रवार को केन्द्राधीक्षकों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि 18 मई को जिला मुख्यालय स्थित आठ परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर व सर्विलांस लगे रहेंगे। प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थी के प्रवेश के समय फोटोग्राफी, अभ्यर्थी के बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट, परीक्षा के क्रम में अभ्यर्थी की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं अन्य कर्मी सुबह सात बजे तक पहुंच जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग की ओर से केन्द्राधीक्षक के नियंत्रण कक्ष में एक हॉटलाइन टेलीफोन की व्यवस्था की जायेगी, जिससे परीक्षा अवधि में जैमर के क्रियाशील रहने की स्थिति में आयोग केन्द्राधीक्षक से सीधे संपर्क स्थापित करेगा। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग का समय सुबह 08:30 से 09:30 बजे तक है। 09:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थी को वैध प्रवेश पत्र तथा बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी परीक्षार्थी को शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी, चाहे उसने अपनी उत्तर पुस्तिका वीक्षक के पास जमा क्यों न कर दी हो। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्ति तक केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक भी अपने पास मोबाईल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।