Supreme Court Orders Green Belt Development in Notified Industrial Area सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ग्रीन बेल्ट के लिए सर्वे शुरू किया, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSupreme Court Orders Green Belt Development in Notified Industrial Area

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ग्रीन बेल्ट के लिए सर्वे शुरू किया

Firozabad News - सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोटिफाई इंडस्ट्रियल एरिया में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। इसमें सैकड़ों फलदार और छायादार पौधे रोपे जाएंगे। यह आदेश एमसी मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया मामले में 22 अप्रैल 2025...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 17 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ग्रीन बेल्ट के लिए सर्वे शुरू किया

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोटिफाई इंडस्ट्रियल एरिया में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। जहां पर विविध प्रजाति के सैकड़ों फलदार एवं छायादार पौधे वर्षा काल में रोपित किए जाएंगे। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एमसी मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया आदि के मामले में 22 अप्रैल 2025 को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने टीटी जॉन में शामिल फिरोजाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन बेल्ट विकसित किए जाने का आदेश दिया था। इसी क्रम में टीटी जॉन अथॉरिटी चेयरमैन एवं कमिश्नर आगरा शैलेंद्र कुमार सिंह ने डीएम एवं वन विभाग के अधिकारियों को नोटिफाई इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों के सहारे पौधा रोपण कर ग्रीन बेल्ट विकसित किए जाने के निर्देश दिए थे।

जिसको लेकर वन विभाग एवं उद्योग विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को फिरोजाबाद एवं टूंडला में ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए तीन इंडस्ट्रियल एरिया का स्थलीय सर्वे किया। मुख्य इंडस्ट्रियल एरिया नगला भाऊ, मिनी इंडस्ट्रियल एरिया उसाइनी एवं मिनी इंडस्ट्रियल एरिया टोल टैक्स के निकट टूंडला को ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए उपयुक्त स्थान पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।