1306 अभ्यर्थियों ने छोड़ी लोक सेवा आयोग की परीक्षा
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से रविवार को शहर के

हल्द्वानी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से रविवार को शहर के 9 केन्द्रों में सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी की संयुक्त परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित परीक्षा में 3,775 अभ्यर्थियों में 2,469 ने हिस्सा लिया। जबकि 1,306 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल 392, खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज 394, जिम कॉर्बेट स्कूल 229, दून पब्लिक स्कूल 229, एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल 204, पीएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल 337, हिमालया विद्या मंदिर 254, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 218, नैनी वैली स्कूल में 212 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
एडीएम पीआर चौहान ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।