24 को होने वाले चुनाव की तैयारी तेज
हल्द्वानी में राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। 22 से 24 मई तक दिवार्षिक अधिवेशन में चुनाव होगा। 22 मई को ब्लॉक स्तर पर रजिस्ट्रेशन, 23 को जनपद स्तर पर नामांकन और 24 को मतदान...

हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को हल्द्वानी में बैठक हुई। संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.विवेक पांडेय ने बताया गया कि आने वाली 22, 23 एवं 24 मई को हल्द्वानी में राजकीय शिक्षक संघ के दिवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त आठ विकासखंड एवं जनपदीय कार्यकारिणी के लिए चुनाव आयोजित किया जाएगा। 22 मई को ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी के रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन की प्रक्रिया, 23 मई को जनपद स्तरीय प्रत्याशियों के नामांकन एवं नाम वापसी, 24मई को समस्त विकासखंड एवं जनपद स्तरीय कार्यकारिणी के प्रत्याशियों के लिए मतदान किया जाएगा। बैठक में जिला मंत्री नमिता पाठक, जिला उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, संगीता जोशी, गिरीश कांडपाल, त्रिलोक बृजवासी, रश्मि पाण्डेय, मदन गोस्वामी, हरीश पाठक, भास्कर पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।