Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीDemand for Teacher Appointments at Ideal Government Middle School in Bhimtal

प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग

भीमताल के आदर्श राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक हुई। विद्यालय में केवल एक शिक्षक रह गया है, जबकि सरकार के मानकों के अनुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 19 Sep 2024 03:34 PM
share Share

भीमताल। ब्लॉक के अल्चौना के आदर्श राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति ने बैठक की। समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि आदर्श राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तीन शिक्षकों के भरोसे चल रहा था। इसके बाद विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों का स्थानांतरण हल्द्वानी कर दिया गया। अब विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे है। कहा कि कई बार उच्च अधिकारियों से विद्यालय में अन्य शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि सरकार के मानकों के अनुसार एक आदर्श विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा पांच अन्य सहायक अध्यापकों के तैनात होना जरूरी है। बैठक में विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की गई। इस दौरान कैलाश चंद्र, हरीश चंद्र, मोहन चंद्र, दिनेश चंद्र, भुवन चंद्र, विद्या देवी, मंजू देवी, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें