छुट्टी के बाद खुले बैंक, रही भीड़भाड़
हल्द्वानी में रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुलते ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, और केनरा बैंक समेत विभिन्न बैंकों के बाहर लोग सुबह से ही अपनी...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 21 April 2025 12:14 PM

हल्द्वानी। रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुलते ही, ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के प्रमुख बैंकों – स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, और केनरा बैंक समेत निजी बैंकों में भी सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिलीं। बैंकों के बाहर लोग सुबह 10 बजे से पहले ही अपनी बारी का इंतज़ार करते नज़र आए। पैसे जमा करने, निकासी, पासबुक अपडेट और चेक क्लीयरेंस जैसे कार्यों को लेकर लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती रही। लीड बैंक अधिकारी अमित बाजपेई ने बताया कि पर्यटन गुड फ्राइडे पर अवकाश के कारण बैंकों में भीड़भाड़ देखने को मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।