Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़five persons including cousin died in road accident in kumaon

कुमाऊं में चचेरे भाइयों समेत पांच की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम

  • तीसरा हादसा रविवार रात को पंतनगर मोड़ से कुछ दूर टांडा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। यहां ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाने बाइक पर अपने घर रामपुर जा रहे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी, हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Sep 2024 08:24 AM
share Share

उत्तराखंड में अलग-अलग हादसों में चचेरे भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार सवार फार्मासिस्ट और डंपर चालक भी शामिल है। पहला हादसा सोमवार देर रात बेरीनाग के गणाई गंगोली में सोमवार हुआ। सिमलता में डंपर बैक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। 

हादसे में डंपर चालक पभ्या निवासी शिवराज सिंह डोबाल और उसके दो बच्चे खाई में गिर गए। पुलिस ने तीनों को रेसक्यू कर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने शिवराज को मृत घोषित कर दिया। दूसरे हादसे में बाजपुर में सोमवार रात कैंटर की टक्कर से बाइक सवार भोट रामपुर निवासी 28 वर्षीय गणेश की मौत हो गई। 

तीसरा हादसा रविवार रात को पंतनगर मोड़ से कुछ दूर टांडा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। यहां ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाने बाइक पर अपने घर रामपुर जा रहे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जिनकी पहचान ग्राम अहेरो थाना खजुरिया रामपुर यूपी निवासी 40 वर्षीय शुजाहिद खां और 48 वर्षीय रफ्फन खां के रूप में हुई। 

कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों भाई सड़क पर गिर गए थे। चौथा हादसा पिथौरागढ़ धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलेटा के पास हुआ। हल्द्वानी से लौट रहे वालुवाकोट निवासी 38 वर्षीय दीपक भट्ट पुत्र मनोरथ भट्ट की कार रविवार रात करीब 10.30 बजे अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई। संबंधित

88

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें