UPES School of Business Hosts Innovative XR Simulation with INSEAD XR वीआर सेट पहनकर छात्रों ने पूरा किया मार्स मिशन, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUPES School of Business Hosts Innovative XR Simulation with INSEAD XR

वीआर सेट पहनकर छात्रों ने पूरा किया मार्स मिशन

यूपीईएस के स्कूल ऑफ बिज़नेस ने इन्सिआड एक्सआर के सहयोग से एक अत्याधुनिक इमर्सिव एक्सआर सिमुलेशन सत्र आयोजित किया। छात्रों ने वर्चुअल रिएलिटी हैडसेट पहनकर मिशन टू मार्स और एवोकाडो केस पर काम किया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 16 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
वीआर सेट  पहनकर छात्रों ने पूरा किया मार्स मिशन

यूपीईएस के स्कूल ऑफ बिज़नेस ने इन्सिआड एक्सआर के सहयोग से शुक्रवार को एक अनोखा ओर अत्याधुनिक इमर्सिव एक्सआर सिमुलेशन सत्र आयोजित किया। जिसमें छात्रों ने वर्चुअल रिएलिटी(वीआर) हैडसेट पहनकर मिशन टू मार्स और द एवोकाडो केस पूरा किया। इसके साथ ही यूपीईएस एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) को एमबीए पाठ्यक्रम में शामिल करने वाले चुने हुए संस्थानों में शामिल हो गया है। सत्र के दौरान छात्र एवोकाडो केस में ज़ांज़ीबार आइलैंड के धूप से चमकते समुद्र तटों पर रणनीति बना रहे थे, तो कहीं मंगल अभियान के कमांड सेंटर्स में महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे थे। यूपीईएस स्कूल ऑफ बिज़नेस के डीन राहुल नैनवाल ने कहा कि यूपीईएस में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम छात्रों को उन्नत और अनुभव आधारित शिक्षण विधियों के माध्यम से प्रासंगिक और भविष्य-केंद्रित कौशल प्रदान करें।

इन्सिआड एक्सआर के साथ यह सहयोग उसी दिशा में एक मजबूत कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।