सुभारती विश्वविद्यालय ने प्रतियोगिता के विजेताओं को नवाजा
रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय ने बुधवार को दून प्रेसिडेंसी स्कूल में पृथ्वी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने युवाओं की राष्ट्र निर्माण में...

रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय देहरादून की ओर से बुधवार को दून प्रेसिडेंसी स्कूल में पृथ्वी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुभारती के संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण ने विजेताओं को बधाई दी और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए शहीदों की भूमिका को समझाया और जीवन में पंचशील पांच सिद्धांतों का पालन करने के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसमें माता-पिता, शिक्षकों, सैन्य कर्मियों और देश का सम्मान करना शामिल है। उन्होंने राष्ट्र प्रथम-सदैव प्रथम का नारा भी दिया। विवि के प्रतिकुलपति डॉ.हिमांशु एरन ने कहा कि स्कूल के साथ यह सहयोग लंबी अवधि तक चलेगा और संस्थान के छात्रों के करियर को आकार देने में फलदायी प्रभाव डालेगा।
इस मौके पर दून प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रधानाचार्य अल्पना गुप्ता ने आयोजन के लिए सुभारती विवि का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम का समन्वय डॉ. प्रतिभा जुयाल, रमन किमोठी, इमरान खान, प्रदीप माहरा, शुभम यादव, गीतिका, प्रीति समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।