Mahatma Yogeshwar Saraswati Shishu Vidya Mandir Holds Student Parliament Oath Ceremony महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMahatma Yogeshwar Saraswati Shishu Vidya Mandir Holds Student Parliament Oath Ceremony

महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह

महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्र संसद, कन्या भारती और शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। अनुराग शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 15 May 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह

महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कोलज में छात्र संसद, कन्या भारती और शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। ओरिएंटल इन्श्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्र संसद प्रमुख आचार्य दीपक बलोनी ने अतिथियों का परिचय दिया। साथ ही छात्र संसद, कन्या भारती, शिशु भारती की प्रक्रिया का विस्तार से से वर्णन किया। प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने छात्र संसद के गठन के उददेश्यों के बारे में बताया। कहा कि इससे छात्र-छात्राओं के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास एवं परस्पर सहयोग और सहकारिता की भावना को विकसित करना है।

छात्र छात्राएं विद्यालय की गतिविधियों और प्रबंधन में सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर प्रदान करना भी है, जिससे छात्रों का समग्र विकास संभव हो पाता है। मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का उचित निर्वहन करने की सीख मिलती है। इस मौके पर छात्र संसद में प्रधानमंत्री आदर्श सिंह रावत, उप प्रधानमंत्री सिंद्धात व प्रांजल रावत, अनुशासन प्रमुख निकांश, उप प्रमुख यश खाती व केशव शाह, संसदीय मंत्री रितेश, उप संसदीय मंत्री रजत व कार्तिक, कोषाध्यक्ष रोहित पुंडीर, उपाध्यक्ष एसार्थ, न्यायधीश सुधांशु नौटियाल व उप न्यायाधीश शिवम रावत, कन्या भारती में प्रधानमंत्री अस्मिता नौटियाल, उपप्रधानमंत्री सृष्टि व शालिनी बडोनी, अनुशासन प्रमुख प्रांचल, उप प्रमुख अंशिता नौटियाल व अनुष्का, संसदीय मंत्री निहारिका, उप संसदीय मंत्री चांदनी दुमोगा व सोनाली, कोषाध्यक्ष आंचल पंवार, उपाध्यक्ष मनीषा राणा, न्यायधीश पायल नेगी उप न्यायधीश काजल पुंडीर, शिशु भारती में अध्यक्ष काव्या, उपाध्यक्ष संचित, मंत्री अराध्या थापा, उप मंत्री अदिति, सेनापति यश कैंतुरा, उप सेनापति अंश, अनुशासन प्रमुख कृतिका, उप प्रमुख आयुषी रावत व योगिता, अनुशासन प्रमुख अरूण, उप प्रमुख आर्यन व पुनीता को शपथ दिलायी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।