Garhwal University Teachers Union Protests Delayed Salaries Warns of Movement वेतन न मिलने के विरोध में काली पट्टी बांध कर करेंगे विरोध, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGarhwal University Teachers Union Protests Delayed Salaries Warns of Movement

वेतन न मिलने के विरोध में काली पट्टी बांध कर करेंगे विरोध

हेनब गढ़वाल विवि शिक्षक संघ-ग्रूटा ने राज्य सरकार द्वारा ग्रांट जारी करने के बाद भी तीन महीने बाद भी वेतन जारी न करने पर नाराजगी जताई है और आंदोलन की

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 17 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
वेतन न मिलने के विरोध में काली पट्टी बांध कर करेंगे विरोध

गढ़वाल विवि शिक्षक संघ-ग्रूटा ने राज्य सरकार द्वारा ग्रांट जारी करने के बाद भी तीन महीने बाद भी वेतन जारी न करने पर नाराजगी जताई है और आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रूटा महासचिव डॉ.डीके त्यागी ने बताया कि शिक्षक समुदाय बेहद आहत महसूस कर रहा है। मार्च माह से वेतन नहीं मिला है। शिक्षक समुदाय वेतन जारी न करने पर 19 मई से विरोध प्रदर्शन शुरू करेगा। कालेज के सभी कर्मचारी दायित्व निर्वाहन करते हुए 19, 20 तारीख को काली पट्टी बांधकर नीतियों का विरोध करेंगे। 21 मई को बैठक के जरिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड विवि महाविद्यालय शिक्षक महासंघ-फुक्टा ने भी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को तीन माह से वेतन भुगतान न होने को अमानवीय बताया है।

अध्यक्ष डॉ.सुधीर गैरोला, महामंत्री डॉ.यूएस राणा ने बताया कि राज्य में शासकीय सहायता प्राप्त 21 अशासकीय महाविद्यालय हैं जिसमें करीब 900 शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी कार्यरत हैं। विगत मार्च माह से वेतन भुगतान न होने से उनके परिवार मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। फुक्टा ने इस सम्बंध में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।