Frequent Power Shutdowns in Mohanpur Area from May 17 to 24 Raise Consumer Concerns बार-बार के शटडाउन से आजिज आए प्रेमनगर वासी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFrequent Power Shutdowns in Mohanpur Area from May 17 to 24 Raise Consumer Concerns

बार-बार के शटडाउन से आजिज आए प्रेमनगर वासी

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत वितरण खंड मोहनपुर के अधीनस्थ मोहनपुर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में 17 से 24 मई तक नया शटडाउन शेड्यूल घोषित किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 15 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
बार-बार के शटडाउन से आजिज आए प्रेमनगर वासी

विद्युत वितरण खंड मोहनपुर के अधीनस्थ मोहनपुर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में 17 से 24 मई तक नया शटडाउन शेड्यूल घोषित किया गया है। गर्मी के समय में बार बार शटडाउन घोषित होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी है। हाल ही में यूपीसीएल ने इसी बिजलीघर में कुछ दिनों तक शटडाउन लेकर तकनीकी मरम्मत के कार्य निपटाए थे। सामाजिक कार्यकर्ता वीरु बिष्ट ने सवाल उठाया कि यूपीसीएल को मरम्मत के सारे काम गर्मियों में ही क्यों करने होते हैं। शटडाउन से न केवल बिजली बल्कि पानी की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। पूरे इलाके में ट्यूबवेल से सीधी पेयजल सप्लाई दी जाती है।

बिजली न रहने से ट्यूबवेल का संचालन भी प्रभावित होगा। पूर्व में भी यूपीसीएल ने 15 दिनों का शटडाउन शेड्यूल जारी किया था। यूपीसीएल के प्रस्तावित नए शटडाउन शेड्यूल के मुताबिक मोहनपुर बिजलीघर के 11 केवी प्रेमनगर बाजार क्षेत्र में 17, 19, 21, 23 मई को सुबह चार से सुबह नौ बजे तक शटडाउन लिया जा रहा है। वहीं 18, 20, 22, 24 मई तक मोहनपुर बिजलीघर के 11 केवी श्यामपुर फीडर पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक का शटडाउन शेड्यूल से श्यामपुर, लक्ष्मीपुर, ठाकुरपुर इत्यादि क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उनका कहना है कि बार बार के शटडाउन शेड्यूल के चलते आम दिनचर्या के साथ प्रेमनगर के व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ईई अरविंद कुमार के मुताबिक, कुछ कुछ इलाकों में शटडाउन का असर पूर्ण या आंशिक रह सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।