Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDistrict Magistrate Intervenes in Protests Against Wine and Beer Shop in Sudhowala

सुद्धोवाला वाइन और बीयर शॉप विवाद पर दो दिन में डीएम लेंगे फैसला

सुद्धोवाला में वाइन और बीयर शॉप के खिलाफ चल रहे आंदोलन में जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप किया है। उन्होंने दोनों पक्षों को सुनकर दो दिन में निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोग शराब की दुकान बंद करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 6 Feb 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
सुद्धोवाला वाइन और बीयर शॉप विवाद पर दो दिन में डीएम लेंगे फैसला

सुद्धोवाला में वाइन और बीयर शॉप के विरोध में पिछले लंबे समय से चल रहे आंदोलन को लेकर जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप किया है। उन्होंने गुरुवार को दोनों पक्षों को सुना। साथ ही कहा कि मामले में दो दिन के भीतर फैसला किया गया जाएगा। स्थानीय लोग सुद्धोवाला में कानून व्यवस्था का हवाला देकर शराब और वाइन शॉप बंद करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर बुजुर्ग और महिलाएं लंबे समय से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि आसपास शिक्षण संस्थान है। और वाइन शॉप से सीधे तौर पर वह प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी ने गुरुवार को इस मामले में दोनों पक्षों को सुना। जिसमें यह बात स्पष्ट हुई है कि जहां पर शॉप स्वीकृत की गई थी, वर्तमान में वह उस स्थान के बजाए दूसरे स्थान पर संचालित की जा रही है। अनुमति के अनुसार चकराता रोड पर शॉप को संचालित किया जाना था, लेकिन इसे भाऊवाला रोड पर संचालित किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने मानकों के उल्लंघन का भी आरोप लगाते हुए झूठे मुकदमें फसाने की आशंका जताई। वहीं दूसरे पक्ष अपनी सफाई देते हुए कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए लाईसेंस लिया है। जहां पर डिपार्टमेंटल स्टोर है वह सम्पति कमिर्शियल है तथा एमडीडीए से स्वीकृत है।

जिलाधिकारी ने दोनो पक्षों को सुनने और स्थानीय अधिसूचना ईकाई से प्राप्त रिपोर्ट और अन्य तथ्यों का परीक्षण करते हुए दो दिन में निर्णय देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर एसएसपी अजय सिंह, उप जिलधिकारी सदर हरिगिरि समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें