Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतRape Accused Escapes from Lohaghat Judicial Jail During Mealtime

लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह से फरार हुआ बलात्कार का आरोपी

लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह से बलात्कार का आरोपी शंकर लाल चौधरी फरार हो गया। उसे सुबह 7 बजे चाय देते वक्त जेल में देखा गया, लेकिन 10 बजे भोजन देते समय वह गायब था। प्रशासन ने उसके फरार होने की जांच शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 12 Sep 2024 03:52 PM
share Share

लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह से बलात्कार का आरोपी फरार हो गया। सुबह दस बजे भोजन देते वक्त आरोपी बंदीगृह से गायब मिला। इससे पूर्व सुबह सात बजे चाय देते वक्त आरोपी जेल में ही था। अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी साढ़े नौ बजे के करीब जेल से फरार हुआ होगा। नेपाली मूल के आरोपी पर बीते 27 अगस्त को बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी के खिलाफ कैद से भागने के जुर्म में गुरुवार को लोहाघाट थाने में बीएनएस की धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिन दहाड़े हुई घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बंदीगृह में वर्तमान में कुल 45 बंदी रखे गए हैं। लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह से गुरुवार को दिन दहाड़े बलात्कार का आरोपी शंकर लाल चौधरी (32) पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर नेपाल फरार हो गया। लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि गुरुवार सुबह सात बजे रोज की तरह गिनती के बाद विचाराधीन कैदियों को चाय दी गई। उस वक्त आरोपी शंकर बंदीगृह में मौजूद था। बताया कि सुबह दस बजे खाना देते समय शंकर लाल चौधरी बंदीगृह से गायब था। आरोपी के फरार होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सहायक लॉकअप प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक कौशल पुनेठा ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस को दी। लोहाघाट थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष चेतन रावत ने बताया कि लॉकअप प्रभारी तहसीलदार जगदीश नेगी ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 266 के तहत मामला दर्ज कराया है। आरोपी को बीते 27 अगस्त को न्यायिक बंदीगृह में लाया गया था। आरोपी के दीवार फांद कर भागने की संभावना जताई जा रही है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि आरोपी कैसे भागा, इसकी सही जानकारी सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें