प्राथमिकता के आधार पर करें पेयजल आपूर्ति:डीएम
डीएम नवनीत पांडेय ने गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर जल आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। जल जीवन मिशन की बैठक में टैंकर से संवेदनशील क्षेत्रों में पानी पहुंचाने का सुझाव दिया।...

डीएम नवनीत पांडेय ने गर्मी के सीजन में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। जल जीवन मिशन की बैठक में उन्होंने पेयजल संकट के नजरिए से संवेदनशील क्षेत्रों में टैंकर से आपूर्ति करने को कहा। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गर्मी के मौसम में उत्पन्न हो रही पेयजल समस्या पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने जल स्रोतों में कमी आने वाले क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। सभी शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने को कहा।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल संकट वाले क्षेत्रों की मैपिंग करते हुए प्राथमिकता सूची तैयार की जाए। साथ ही आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधनों का तत्काल उपयोग किया जाए। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एसडीएम अल्केश नौडियाल, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस, ईई पेयजल निगम वीके पाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।