IPL 2025 Orange Cap Updated List Who is ahead of whom Virat Kohli Suryakumar Yadav Shubman Gill ऑरेंज कैप की रेस में कौन किससे आगे? कोहली, SKY और गिल समेत 5 खिलाड़ूी के 500 रन
Hindi Newsफोटोखेलऑरेंज कैप की रेस में कौन किससे आगे? कोहली, SKY और गिल समेत 5 खिलाड़ूी के 500 रन

ऑरेंज कैप की रेस में कौन किससे आगे? कोहली, SKY और गिल समेत 5 खिलाड़ूी के 500 रन

IPL 2025 Orange Cap Updated List- आईपीएल स्थगित होने से पहले ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 थे, वहीं टॉप-5 में विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी थे। आईए देखते हैं पूरी लिस्ट-

Lokesh KheraThu, 15 May 2025 12:59 PM
1/6

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की रेस

17 मई से आईपीएल बहाल हो रहा है। इससे पहले आईए एक नजर मौजूदा ऑरेंज कैप की रेस पर डालते हैं। इस सीजन IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस रोमांचक रही है। टॉप-5 में मौजूद सभी बल्लेबाजों के 500 रन है। देखें पूरे लिस्ट-

2/6

सूर्यकुमार यादव नंबर-1

IPL 2025 स्थगित होने से पहले मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर थे। 12 मैचों में उनके बल्ले से 63.75 की औसत के साथ 510 रन निकले। हैरानी की बात यह है कि नंबर-5 पर मौजूद बल्लेबाज और SKY में सिर्फ 10 ही रन का अंतर है।

3/6

जोस बटलर टॉप-5 में

गुजरात टाइटंस के जोस बटलर 500 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं, उनके बल्ले से यह रन 71.43 की औसत के साथ निकले हैं। वह औसत के मामले में टॉप-5 में मौजूद सभी बल्लेबाजों से आगे हैं।

4/6

साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन मात्र एक रन से सूर्यकुमार यादव से पीछे हैं। 11 मैचों में उनके नाम 46.27 की औसत के साथ 509 रन दर्ज है। अगले मैच में दो रन बनाते ही वह सूर्या से ऑरेंज कैप छीन सकते हैं।

5/6

शुभमन गिल भी रेस में

गुजरात जायंट्स के कप्तान शुभमन गिल 508 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर हैं। वह सूर्यकुमार यादव से 2 तो साथी खिलाड़ी साई सुदर्शन से एक ही रन पीछे हैं।

6/6

किंग विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज इस सीजन भी युवाओं को ऑरेंज कैप की रेस में टक्कर देते नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से 11 मैचों में 505 रन निकल चुके हैं और वह लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। टॉप पर बैठे सूर्यकुमार यादव से वह मात्र 5 रन पीछे हैं।