Social media influencer Marquez shot dead during live streaming in Mexico लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज, हत्यारे ने तोहफा देने के बहाने मारी गोली; मौत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Social media influencer Marquez shot dead during live streaming in Mexico

लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज, हत्यारे ने तोहफा देने के बहाने मारी गोली; मौत

Valeria Marquez: मैक्सिको में एक 23 साल की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। महिला इंफ्लुएंसर घटना के वक्त अपने सैलून में बैठकर अपने फॉलोअर्स से बात कर रही थी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज, हत्यारे ने तोहफा देने के बहाने मारी गोली; मौत

Social media influencer valeria marquez: मेक्सिको में एक 23 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मृतका की पहचान इंटरनेट इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज के रूप में हुई है। घटना के वक्त मार्केज अपने ब्यूटी सैलून में बैठकर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, तभी उसे गिफ्ट देने के लिए एक व्यक्ति उसके सैलून में आता है और उसका नाम बोलकर उसके ऊपर एक के बाद एक तीन गोलियां चला देता है। इसके तुरंत बाद मार्केज की मौत हो जाती है और वह वहीं टेबल पर ही लुढ़क जाती है।

मार्केज की मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वायरल फुटेज में मैक्सिको की फेमस टिकटॉकर एक टेबल पर बैठी हुई, अपने टैडी को पकड़कर अपने फॉलोअर्स से बात कर रही ती। तभी वह सामने की तरफ देखते हुए कहती है कि वे आ रहे हैं। इतने पीछे से आती हुई एक आवाज कहती है, "अरे वेल?" मार्केज हां में जवाब देती है। कुछ ही देर में वह व्यक्ति उस पर गोली चला देता है। पहली गोली मार्केज के पेट में लगती है, जिससे वह झुककर उसे देखने लगती है, तभी वह व्यक्ति दो गोली उसके सिर में मार देता है, जिससे मार्केज की तुरंत ही जान चली जाती है। तभी वह व्यक्ति मार्केज का फोन उठाता है उसका चेहरा लाइव स्ट्रीमिंग पर भी आ जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, मार्केज ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपने फॉलोअर्स को बताया कि जब वह अपने सैलून में नहीं थी तब वहां कोई व्यक्ति बहुत महंगा गिफ्ट लेकर आया था। खैर, मैं उसका इंतजार नहीं करने वाली। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारे मार्केज को मारने के लिए मोटरसाइकिल से आए थे। उसके करीब आने के लिए उन्होंने उसे महंगा गिफ्ट देने का नाटक किया था।

मार्केज के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स थे। वह ऑनलाइन मेकअप और लाइफ स्टाइल से जुड़ी क्लिफ को शेयर करने के लिए जानी जाती थी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस मामले में महिलाओं के प्रति हिंसा की आशंका सामने आ रही है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।