‘भारत जैसे दुश्मन से सीजफायर किया तो अपने यहां…’ शहबाज शरीफ से पाक में ही पूछे जा रहे सवाल
भारत से चारों खाने चित्त पाक पीएम शहबाज शरीफ अब अपने यहां बुरी तरह से घिरे हुए हैं। इमरान खान की पार्टी ने शहबाज पर सवाल दागा है कि अगर भारत जैसे दुश्मन से सीजफायर किया है तो हमसे क्यों नहीं?

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों करारी हार के बाद पीएम शहबाज शरीफ की अपने ही देश में फजीहत हो रही है। शहबाज शरीफ की सरकार को खुद उनके देश में ही कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। वजह है—सरकार की राजनीतिक विरोधियों से संवाद न करने की जिद। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भारत की जीत की तस्दीक करते हुए शहबाज से सवाल किया है। पार्टी के चेयरमैन बैरिस्टर गोहर अली खान ने कहा कि जब सरकार भारत जैसे दुश्मन मुल्क से युद्धविराम कर सकती है, तो अपने ही देश में क्यों नहीं कर सकती?
भारत जैसे दुश्मन से सीजफायर किया
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन बैरिस्टर गोहर अली खान ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया कि जब भारत जैसे दुश्मन देश से युद्धविराम संभव हो सकता है, तो फिर अपने ही राजनीतिक विरोधियों से बातचीत क्यों नहीं हो सकती? गोहर अली खान ने कहा, “अगर परमाणु हथियारों से लैस भारत से शांति वार्ता संभव है, तो अपनी ही जनता और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से बातचीत में इतनी झिझक क्यों?” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की पहल करें, ताकि क्षेत्रीय तनाव और युद्ध का खतरा टल सके।
PTI वार्ता के लिए तैयार
गोहर ने स्पष्ट किया कि PTI देशहित में किसी भी सार्थक वार्ता का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सर्वदलीय सम्मेलन बुलाती है, तो पार्टी की राजनीतिक समिति उसमें शामिल होने पर विचार करेगी। इस बीच, PTI अंदरूनी संकट से भी जूझ रही है। पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) के चेयरमैन जुनैद अकबर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, पार्टी के संस्थापक इमरान खान जो इस समय अडियाला जेल में बंद हैं ने अंतिम निर्णय अकबर पर ही छोड़ दिया है।
इमरान ने कहा था- मोदी बदला जरूर लेगा
इमरान खान ने जेल में अपने साथियों से बातचीत के दौरान भारत के साथ हालिया तनाव पर भी चर्चा की। इमरान खान की बहन अलीमा खान के मुताबिक, "इमरान खान ने कहा था कि भारत के साथ युद्ध जैसी स्थिति में फौरन प्रतिक्रिया जरूरी होती है और मोदी बदला जरूर लेगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।