दिल्ली-NCR के आसमान क्यों छाया धूल का गुबार? मौसम विभाग ने बताई वजह
बुधवार की रात दिल्ली-एनसीआर के आसमान में कोहरे जैसी धुंध छा गई। इस भीषण धुंध को को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है। मौसम विभाग ने भीषण धुंध की वजह भी बताई है।

बुधवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धूल का गुबार छा गया। वायुमंडल में चारों तरफ धूल की परत जैसी जम गई। इस मामले पर भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अचानक तेज हवाएं चलने के कारण धूल के कण वायुमंडल में आ गए। यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर के आसमान में घने कोहरे की चादर जैसी छा गई। धूल के ज्यादा कण वायुमंडल में आ जाने का कारण दिल्ली में दृश्यता तीन गुना कम हो गई।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार की रात को अचानक तेज हवा चली। इस दौरान बादल भी छाए रहे। यही कारण था कि धूल के महीन कण निचले वायुमंडल में एकत्रित हो गए और दृश्यता काफी कम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की रात 10 से लेकर साढ़े 11 बजे तक दिल्ली में दृश्यता 4500 मीटर से घटकर 1200 मीटर तक आ गई। इस दौरान रात में हवा की रफ्तार कम हुई लेकिन धूंध रातभर छाई रही। निचले वायुमंडल में भारी मात्रा में धूल के कण इकट्ठा हो जाने के कारण दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी भी गिर गई है।
मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर जानकारी देते हुए बताया सफदरगंज और पालम दोनों एयरपोर्ट पर दृश्यता खराब बनी रही। इसकी वजह थी तेज हवा के कारण वायुमंडल में जमा हुए धूल का कण। मौसम विभाग ने बताया कि हुमायूं मकबरा भी बुधवार को धूल की परत में लिपटा हुआ नजर आया। इसी तरह दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों के वायुमंडल में भी धूल की परत जमी रही।
सुबह हुआ सुधार
रात में काफी देर तक दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धूल की परत जमी रही। इस दौरान हवा की रफ्तार बढ़ी तो स्थिति में हल्का सुधार हुआ। इस दौरान हवा ने चाल बढ़ाई और 10 किलोमीटर की रफ्तार से चली तो धूल के कण तितर-बितर हो गए। जो दृश्यता रात में 1200 मीटर थी, वो हवा की रफ्तार बढ़ने के कारण गुरुवार सुबह 1500 तक आ गई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस स्थिति से जल्द ही राहत मिल जाएगी क्योंकि हवा की रफ्तार और बढ़ने वाली है।
शुक्रवार को मिल जाएगी पूरी तरह से राहत
मौसम विभाग ने बताया कि धूल के गुबार से शुक्रवार तक पूरी तरह से राहत मिल जाएगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटे तक होगी।