आरएफसी गोदाम के पास खुले में फेंक रहे हैं कूड़ा
- नागरिकों ने नगर पालिका से उठाई कूड़े के निस्तारण की मांगआरएफसी गोदाम के पास खुले में फेंक रहे हैं कूड़ाआरएफसी गोदाम के पास खुले में फेंक रहे हैं कूड

जूप वार्ड में आरएफसी गोदाम के पास खुले में कूड़ा फेंके जाने से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कूड़ादान नहीं होने से लंबे समय से इस स्थान पर खुले में कूड़ा डंप किया जा रहा है। जिससे मार्ग से आवाजाही करने वाले और आसपास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिक छवि दत्त, सूरज भट्ट, विक्रम सिंह, मुरलीधर, कैलाश चंद्र, विपिन कुमार आदि का कहना है कि आरएफसी गोदाम और आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र के समीप खुले में कूड़ा डाले जाने से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। नागरिकों का कहना है कि कूड़े से निकलने वाली सड़ांध के कारण आसपास के लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है।
उनका कहना है कि जल्द ही इस स्थान पर खुले में डाले गए कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया तो गर्मी के मौसम में संक्रांमक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने पालिका से जल्द से जल्द कूड़े का निस्तारण करने और नियमित रूप से कूड़ा उठान किए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।