Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Bomb threat at Dehradun Jollygrant Airport created panic threat of blowing up was given 4 times in 2024

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में बम की सूचना से हड़कंप, 2024 में 4 बार दी उड़ाने की धमकी

  • देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्टाफ समेत करीब 250 लोगों को बाहर कराया। फायर बिग्रेड के साथ पुलिस भी फौरन एयरपोर्ट पहुंची। सीआईएसएफ की टीम ने एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन, अराइवल और डिपार्चर बिल्डिंग की सघन तलाशी ली।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, डोईवाला, हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में बम की सूचना से हड़कंप, 2024 में 4 बार दी उड़ाने की धमकी

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंच मच गया। डायरेक्टर को ई-मेल से एयरपोर्ट के टॉयलेट में बम होने की सूचना मिली, जिसके फौरन बाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से खाली कर दिया गया। एयरपोर्ट में आवागमन को भी प्रतिबंधित किया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम होने की फर्जी सूचना का इस साल यह चौथा मामला है।

सीआईएसएफ की टीम ने बम स्क्वाड के साथ एयरपोर्ट के सभी टॉयलेट व अन्य स्थानों की बारिकी की जांच की, जिसमें किसी तरह को कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। सोमवार को दोपहर 12:34 बजे एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा को ई-मेल पर टॉयलेट में बम की सूचना मिली तत्काल उन्होंने एसओपी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया।

एहतियातन एयरपोर्ट से स्टाफ समेत करीब 250 लोगों को बाहर कराया। फायर बिग्रेड के साथ पुलिस भी फौरन एयरपोर्ट पहुंची। सीआईएसएफ की टीम ने एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन, अराइवल और डिपार्चर बिल्डिंग की सघन तलाशी ली। करीब घंटेभर तक चली चेकिंग में कहीं भी कोई विस्फोटक पदार्थ सीआईएसएफ को नहीं मिला।

वहीं, इस घटनाक्रम के दौरान एयरपोर्ट व आसपास हड़कंप की स्थिति नजर आई। एयरपोर्ट के कर्मचारी भी बाहर जाने की चेतावनी मिलते ही आनन-फानन में सुरक्षित स्थानों की तरफ दौड़ते दिखे। गनीमत रही कि इसीबीच कोई फ्लाइट एयरपोर्ट पर भी नहीं पहुंची। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यह फर्जी मैसेज था।

एसओपी के तहत तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कोई बम आदि नहीं मिला है। एयरपोर्ट पूरी तरह से सुरक्षित है। अज्ञात के खिलाफ डोईवाला कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

2024 में चौथी बार मिल चुकी बम की फर्जी सूचना

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम होने की फर्जी सूचना का इस साल यह चौथा मामला है। इससे पहले अक्तूबर में तीन बार इस तरह की फर्जी सूचना ‘एक्स’ के माध्यम से एयरपोर्ट प्रशासन को मिल चुकी है। पूर्व में विमान में बम की सूचना मिली थी। हालांकि, इस बार ई-मेल के माध्यम से और एयरपोर्ट स्थित शौचालय में बम की फर्जी सूचना मिली थी।

15 अक्तूबर को भी फ्लाइट में बम की फर्जी सूचना पर सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट की शिकायत पर डोईवाला कोतवाली पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। अभी तक पुलिस यह तक पता नहीं लगा पाई है कि आखिर धमकी देने वाला अज्ञात था कौन?

करीब दो महीने बाद भी पुलिस की तफ्तीश ही जारी है, जिसमें पुलिस की साइबर सेल तक की मदद ली जा रही है। इससे पहले भी कई बार फ्लाइट में ही बम की फर्जी सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिल चुकी है। तीन महीने में यह पहला मामला है, जिसमें अब ई-मेल से एयरपोर्ट में ही बम की फर्जी सूचना दी गई है, क्योंकि इससे पहले एक्स पर यह धमकी दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें