Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Big gift from CM Dhami on his birthday huge discount on electricity bill Whose benefit and how much

बर्थडे पर सीएम धामी की बड़ी सौगात, बिजली बिल में दी भारी छूट; किसका-कितना फायदा ?

अपने जन्मदिन के खास मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों की कई सौगात दीं। इसमें बिजली से जुड़ी सब्सिडी की चर्चा काफी हो रही है। जानिए किसको-कितनी छूट मिलेगी…

Ratan Gupta वार्ता, देहरादूनMon, 16 Sep 2024 06:11 PM
share Share

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर अपने आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अनेक सौगात दीं। इन सौगातों में सबसे ज्यादा चर्चा बिजली बिल में दी गई सब्सिडी को लेकर हो रही है। सीएम धामी ने राज्य के मैदानी और हिमालयी दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए सब्सिडी की दरें तय कीं। आइए जानते हैं कि उपभोक्ताओं को क्या लाभ होने वाला है।

इन शर्तो के हिसाब से मिलेगी सब्सिडी

धामी ने घोषणा की है कि राज्य में हर महीना 100 यूनिट तक विद्युत खपत करने वाले परिवार को 50 फीसदी सब्सिडी दी जायगी। उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा। यह सुविधा एक किलोवाट तक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस योजना का करीब 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा।

स्मार्ट मीटर और अंडरग्राउंड बिजली की लाइन

धामी ने यूपीसीएल की परियोजनाओं गढ़वाल और कुमांऊ क्षेत्र में केन्द्र द्वारा चलाई गई आरडीएसएस योजना के तहत 16 लाख स्मार्ट मीटरों को लगाने काम भी शुरू किया गया है। राज्य में बिजली से जुड़ा काम तेजी से हो रहा है। कुल 977 करोड़ की लागत से देहरादून में विद्युत लाईन को भूमिगत करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। स्मार्ट मीटरों से ऊर्जा आपूर्ति प्रणाली सुदृढ़ होगी और आम जनता की बिलिंग सबंधी समस्याएं भी दूर होंगी। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आज विद्युत की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, इनसे राज्य में विद्युत की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था में और सुधार होगा। इससे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार में भी वृद्धि होगी। इससे राज्य की आर्थिकी को और मजबूत आधार मिलेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें