Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरWater Crisis in Maholi Village After Dumping Zone Collapse Villagers Demand Repairs

महोली में पानी की आपूर्ति बहाल, किड़ई पचार में संकट बरकरार

दुग नाकुरी तहसील के महोली गांव में डंपिंग जोन के ध्वस्त होने से पानी की किल्लत हो गई है। पचार और किड़ई गांव में पानी नहीं आ रहा है, जबकि महोली में सीमित आपूर्ति हो रही है। ग्रामीणों ने ध्वस्त मार्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 19 Sep 2024 05:06 PM
share Share

दुग नाकुरी तहसील के महोली गांव में डंपिंग जोन के ध्वस्त होने का दंश महोली, पचार, किड़ई तथा गुलगड़ा के ग्रामीण भुगत रहे हैं। पचार व किड़ई में दूसरे दिन भी पानी का संकट बना हुआ है, जबकि महोली में पानी की आपूर्ति हो गई है, लेकिन रास्ते टूटने से ग्रामीण अपने जानवरों को जंगल नहीं भेज पाए हैं। उन्होंने ध्वस्त मार्ग ठीक करने की मांग की है। मालूम हो कि मंगलवार की शाम महोली गांव में खड़िया खनन के मलबे का डंपिंग जोन ध्वस्त हो गया था। मलबे से हिसराड़ी गधेरे से महोली गांव के लिए बनी पेयजल योजना ध्वस्त हो गई थी। इसके अलावा बैकोड़ी गांव से पचार तथा किड़ई गांव के लिए बनी योजना के पाइप बह गए। इस पर ग्रामीणाों ने कड़ी आपत्ति जताई। इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की। आनन-फानन में खड़िया पट्टाधारक ने महोली के लिए पेयजल योजना को ठीक कर पानी चला दिया, लेकिन किड़ई तथा पचार के लिए बनी योजना के पाइपों को दूसरे दिन भी ठीक नहीं किया गया है। इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। इधर धूप निकलने से खेती का काम तेज हो गया है। ऐसे में पानी नहीं आने से ग्रामीण परेशान हैं। दिनभर खेतों में काम करने के बाद शाम को पीने का पानी जुटाना ग्रामीणों के लिए चुनौती भरा हो रहा है। ग्रामीणों ने जल्द आपूर्ति बहाल नहीं होने पर जिला मुख्यालय जाकर जिलाधिकारी से मुलाकात करने की चेतावनी दी है। इधर महोली में रास्ते ध्वस्त होने से ग्रामीण अपने जानवरों को जुगान के लिए जंगल नहीं भेज पा रहे हैं। जिस कारण जानवरों के सामने भी घास का संकट हो गया है। उन्होंने ध्वस्त मार्ग ठीक करने की मांग की है। इधर एसडीएम मोनिका ने बताया कि तहसीलदार शुक्रवार को मौका मुआयना करेंगे। गांव में जल्द आपूर्ति बहाल करवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें