Opposition Grows Against Smart Meter Installation in Bageshwar UP स्मार्ट मीटर के विरोध में संघर्ष वाहिनी ने किया प्रदर्शन, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsOpposition Grows Against Smart Meter Installation in Bageshwar UP

स्मार्ट मीटर के विरोध में संघर्ष वाहिनी ने किया प्रदर्शन

बागेश्वर में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। संघर्ष वाहिनी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार यूपीसीएल को निजी हाथों में देने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 16 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर के विरोध में संघर्ष वाहिनी ने किया प्रदर्शन

बागेश्वर, संवाददाता। बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का विरोध शुरू हो गया है। संघर्ष वाहिनी ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार यूपीसीएल को निजी हाथों में देने की साजिश रही है। डिजिटल मीटर लोगों ने पहले से लगाए हैं। अब स्मार्ट मीटर के नाम से लेागों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में वाहिनी से जुड़े लोग गुरुवार को तसहील मुख्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सभा के बाद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उनका कहना है कि सरकार ने पहले प्रीपेड मीटर लगाने की योजना बनाई, लेकिन विरोध के बाद योजना का नाम बदलकर स्मार्ट मीटर योजना कर दिया।

पहले ही पूरे प्रदेश में डिजिटल मीटर लगे हुए हैं। ऐसे में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना किसी को पच नहीं रही है। बिजली चोरी रोकने के नाम पर स्मार्ट मीटर लगाने की येाजना बनाई जा रही है। इसके पीछे यूपीसीएल के निजीकरण और भविष्य में इन स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड करने की सराकर की मंशा है, लेकिन वाहिनी ऐसा नहीं होने देगी। लगातार बिजली के दाम बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने स्मार्ट मीटर योजना के बजाए पुरानी व्यवस्था बनाए रखने, यूपीसीएल को निजी हाथों में नहीं देने, लगातार लो वोल्टेज की समस्या दूर करने, बिजली के बढ़ते दामों को कम करेने की मांग सरकार से की है। इस मौके पर नवनीत बिष्ट, वीरेंद्र सिंह, प्रकाश पांडेय, संस्कार भारती, चंद्रकांड भंडारी, अनमोल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।