Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBageshwar Residents Demand Immediate Start of Tanakpur-Bageshwar Railway Project
रेल संघर्ष समिति से जुड़े लोग मिले विधायक दास से
बागेश्वर के निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास को ज्ञापन सौंपकर टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि वे दो दशक से इस संघर्ष में हैं और सरकार से जल्द कार्य शुरू करने की...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 16 May 2025 12:13 AM

बागेश्वर। टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति से जुड़े लोग गुरुवार की देर शाम क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास के आवास में पहुंचे। वहां उन्हें ज्ञापन सौंपकर जल्द बागेश्वर तक रेल मार्ग निर्माण शुरू करने की मांग सरकार से करने को कहा। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से इस मांग को पूरा करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह रेल मार्ग के लिए दो दशक से संघर्ष कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि सरकार इस मांग को पूरा करे। इस मौके पर समिति अध्यक्ष नीमा दफौटी, प्रवीण दफौटी, केश्वानंद जोशी, सरस्वती देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।