अल्मोड़ा में 357 ने छोड़ी यूकेपीएससी की परीक्षा
यूकेपीएससी द्वारा सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। अल्मोड़ा के तीन केंद्रों में 357 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 997 पंजीकृत में से 640 ने...

यूकेपीएससी की ओर से रविवार को सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी व वन क्षेत्राधिकारी की संयुक्त परीक्षा हुई। अल्मोड़ा के तीन केंद्रों में 357 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से हुई परीक्षा में कुल 997 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 640 परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा के लिए नगर में तीन केंद्र बनाए गए थे। अटल उत्कृष्ट राइंका अल्मोड़ा में 341 में से 224 ने परीक्षा दी और 117 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। वहीं, राबाइंका में 368 में से 180 और अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में 288 में से 180 ने परीक्षा दी।
परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों की चैकिंग भी की गई। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 लागू की गई थी। मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना से बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।