भतरौंजखान पशु चिकित्सालय का होगा उच्चीकरण
सोमवार को रानीखेत पहुंचे पशुपालन और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने भिकियासैंण गोशाले को पंजीकृत कराने और भतरौंजखान के पशु चिकित्सालय का उच्चीकरण करने का भरोसा...
पशुपालन और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का सोमवार को रानीखेत पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने भिकियासैंण स्थित नवनिर्मित गोशाले को पंजीकृत कराने तथा भतरौंजखान के पशु चिकित्सालय का उच्चीकरण करने की बात कही। द्वाराहाट रवाना होने से पहले पशुपालन मंत्री कुछ समय के लिए रानीखेत रुके। यहां मंत्री सौरभ बहुगुणा का विधायक नैनवाल और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने कुछ देर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और प्रदेश सरकार के तमाम विकास कार्य गिनाए। उन्होंने अपने मंत्रालय के कार्यों की भी चर्चा की। विधायक डा. नैनवाल के आग्रह पर उन्होंने भिकियासैंण गोशाले को पंजीकृत करने तथा भतरौंजखान के पशु चिकित्सालय को उच्चीकृत करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा, दीप भगत, विमल भट्ट, चंद्रशेखर, रोहित शर्मा, उमेश पंत, विमला रावत, रविंद्र खाती, अजय चौहान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।